राजसमन्द
नाबालिग के साथ हत्या एवं यौन उत्पीडऩ के बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ निकाली मौन रैली
देवकिशन पालीवाल, नानालाल जोशी...✍️राजसमंद। नारी वेलफेयर संस्थान के तत्वाधान में शनिवार को देशभर में मासूम और नाबालिग बालिकाओं के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली यौन अपराधों, हत्या, एवं यौन उत्पीडऩ के बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ सामाजिक चेतना और जागरूकता के लिए राजसमंद जिला मुख्यालय पर बालकृष्ण स्टेडियम से जिला कलेक्टर परिसर तक मौन रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर बृजमोहन बैरवा को 11 सुत्रिय मांग का ज्ञापन सौंपा। नारी वेलफेयर संस्थान सचिव राखी पालीवाल व सदस्य हर्ष टांक ने पालीवाल वाणी ब्यूरो को बताया कि मौन रैली 11 बजे कांकरोली चौपाटी से रवाना हुई, जो कांकरोली बस स्टेण्ड, जलचक्की, किशोर नगर होती हुई, जिला कलेक्ट्रेट पहुंची जहां ज्ञापन सौंपा गया। रैली में आलोक स्कूल, सनराईज स्कूल, गांधी सेवा सदन, गोल्डन ड्रीम ऐकेडमी स्कूल नाथद्वारा की बालिकाओं ने नन्हें-नन्हें हाथों से बालिकाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म, यौन अपराध सहित कई प्रकार के नारे लेखन की तख्तियां लेकर विरोध के रूप में मौन रैली निकालकर प्रदर्शन किया। सौंपे गए ज्ञापन में हत्या व बलात्कार के आरोपी को आम चौराहे पर फांसी की सजा देने, भारतीय नागरीकता समाप्त करने, पुलिस द्वारा केस औफ स्कीम के तहत 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी, न्यायालय में चलाया जाने वाला प्रकरण निर्धारित समय-सीमा के अंदर निमार्ण किया जाए एवं स्कूलों में कम से कम एक-एक क्लाश में नैतिक एवं यौन जागरूकता के संबंध में बालिकाओं को दीया जावे। जिससे वह देश में बढ़ रहे अपराधों के प्रति सजग हो सके। मौन रैली में दिक्षा जोशी उदयपुर ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर रैली में स्केटींग करते हुए भाग लिया।
आप भी मौजूद थे
नारी वेलफेयर संस्थान के तत्वाधान में भैरूसिंह आशापुरा, मांगीलाल गुर्जर, ओलंपिया झीम के अंकित पालीवाल, कैलाश चौधरी नाथद्वारा, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, नपा उपाध्यक्ष नाथद्वारा परेश सोनी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुंदरलाल कुमावत, नगर परिषद राजसमंद नेता प्रतिपक्ष अशोक टांक, डालचंद कुमावत, दिनेश बाबेल का विशेष रूप से सहयोग रहा। इस दौरान पूर्व सभापति आशा पालीवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष महिला प्रेमदेवी जाट, ब्लॉक अध्यक्षा प्रेमकुंवर झाला, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवा जनसभा महामंत्री संगीता शर्मा, महिला मंडल नाथद्वारा से संगीता चौहान, महिला मचं से शकुंतला पामेचा, विप्र फाउण्डेशन राजसमंद, वाल्मिकी समाज से राखी नखवाल, ध्रुवश्री सनाढ्य, कैलाश पुरोहित, संदीप सनाढ्य सहित कई समाजसेवी एवं इंका कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो-राजसमंद। देश में बढ़ते अत्याचार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर नारी वेलफेयर संस्थान के तत्वाधान रैली निकालती बालिकाए।
पालीवाल वाणी ब्यूरो - देवकिशन पालीवाल, नानालाल जोशी...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...