राजसमन्द
श्री रामनारायण पालीवाल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल निर्विरोध निर्वाचित
Devnarayan Paliwal-Kamlesh Paliwal ... ✍? 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति खमनोर के त्रैवार्षिक चुनाव निर्विरोध संपन्न
राजसमंद। 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति खमनोर, राजसमंद के त्रैवार्षिक चुनाव दिनांक 21 अक्टुबंर 2018 रविवार को रामेश्वर महादेव मंदिर में...राजसमंद 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति खमनोर, राजसमंद के त्रैवार्षिक चुनाव रविवार को रामेश्वर महादेव मंदिर में निर्वाचन अधिकारी श्री देवीलाल पालीवाल मंडा के सानिध्य में हुआ।
? चुनाव में चला घटनाक्रम की झलकियां
निर्वाचन अधिकारी श्री देवीलाल पालीवाल (मंडा) ने पालीवाल वाणी को बताया कि अध्यक्ष पद पर 2 फार्म जमा हुए, उपाध्यक्ष पद पर 7 फार्म जमा हुए, मंत्री पद पर 1 फार्म जमा हुआ, कोषाध्यक्ष पद पर 2 फार्म जमा हुए, संगठन मंत्री पद पर 1 फार्म जमा हुआ, एवं सदस्य पद पर 4 फार्म जमा हुए। वही 2 पदों पर किसी भी प्रत्याक्षी ने फार्म जमा नहीं करने पर दो पद रिक्त रहे। अध्यक्ष पद पर एक फार्म वापस लेने पर एक फार्म श्री रामनारायण पालीवाल केलवा के निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ हो गया। वही अन्य घटनाक्रम में लगभग अध्यक्ष, मंत्री, संगठन मंत्री, कोषाध्यक्ष पद व सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन होना संभव हो पाया। समाजहित में फार्म वापस लेने वालों की मौजूद समाजजनों ने प्रशंसा की। वही उपाध्यक्ष पद पर 7 नामों में से 2 ने अपने नाम वापस लिए।
? निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों ओर कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा
निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों ओर कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा निर्वाचन अधिकारी श्री देवीलाल पालीवाल (मंडा) ने की। निम्म पद इस प्रकार से रहे। चुनाव अधिकारी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि आवेदन करने और वापसी की प्रक्रिया पश्चात अध्यक्ष पद पर श्री रामनारायण पालीवाल (केलवा), उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल ( भगवान्दा), श्री सत्यनारायण पालीवाल (सालोर), कोषाध्यक्ष श्री रतनलाल पालीवाल (चारभुजा), संगठन मंत्री श्री प्रकाश पालीवाल (पर्वतखेड़ीर, कार्यकारिणी सदस्य में सर्वश्री जगदीश पालीवाल (साकरोदा), कन्हैयालाल पालीवाल (केसूली), धनेश्वर पालीवाल (मंडा), प्रभुलाल पालीवाल (साकरोदा) को निर्विरोध निर्वाचित किया। कार्यकारिणी को चुनाव अधिकारी ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण पश्चात नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री रामनारायण पालीवाल ने कहा कि समाज की प्रगति, जिला मुख्यालय पर विद्यार्थियों के लिए छात्रावास निर्माण, युवाओं के कैरियर निर्माण के लिए कोचिंग व्यवस्था, सामूहिक विवाह को प्राथमिकता देकर समाजहित में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। नव निर्वाचित कार्यकारिणी प्रथम 24 श्रेणी पालीवाल समाज कब्बडी प्रतियोगिता केसूली में कराने की विधिवत स्वीकृति दी। जिसे सभी से सहर्ष स्वीकार करते हुए सहयोग प्रदान करने की समाजजनों से अपील की गई। उपरोक्त जानकारी श्री जगदीश पालीवाल, राजेश जोशी ने पालीवाल वाणी को दी। निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं...
पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो-Devnarayan Paliwal-Kamlesh Paliwal ... ✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*