राजसमन्द

आत्मनिर्भर बेटियां समाज की धरोहर, गलत और सही का फर्क समझाएं : मीनल पालीवाल

paliwalwani
आत्मनिर्भर बेटियां समाज की धरोहर, गलत और सही का फर्क समझाएं : मीनल पालीवाल
आत्मनिर्भर बेटियां समाज की धरोहर, गलत और सही का फर्क समझाएं : मीनल पालीवाल

बेटियां बचेंगी और भारत देश का गौरव बढेगा : मीनल पालीवाल 

राजसमंद : पालीवाल समाज के सक्रिय समाजसेवक श्री निलेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि फरारा, कानादेव का गुड़ा, बडारड़ा में सामाजिक कार्यकर्ता मीनल पालीवाल के बेटी बचाओ बेटी अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजनों हुआ. 

आयोजित कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फरारा में प्रधानाचार्य भगवानलाल भील, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानादेव का गुड़ा में प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह चारण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडारड़ा प्रधानाचार्य सविता गेरेना द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई. मीनल पालीवाल ने के बेटी बचाओ बेटी अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की बेटियों को बचाने के लिए केवल घोषणाओं के माध्यम से नहीं बचाया जा सकता है. 

बेटियों को बचाने लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. तभी बेटियां बचेंगी और भारत देश का गौरव बढेगा. वर्तमान समय में बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, लेकिन अनेक कुरीतियों की शिकार भी हो रहीं हैं. यह कुप्रथाएं उन्हें आगे बढ़ने में बाधाएं उत्पन्न कर रही हैं. आज हजारों लड़कियों को पैदा होने से पहले ही गर्भ में खत्म कर दिया जाता है. 

महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता को महत्व देना होगा. हिंसा से मुक्त भारत के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत करनी होगी, तब हम कह सकेंगे एक नहीं दो-दो मात्राये, नर से भारी- नारी. इस अवसर पर माधुरी परिहार, लक्ष्मी वैष्णव, रश्मि चौधरी, दिव्या जैन, हर्षिता जैन, भारती जोशी, सुषमा कुमारी, किशनलाल सुथार, सुरेंद्र सिंह, प्यारेलाल खटीक, जगदीश कटारिया, आरती शर्मा, इंद्रा लोहार, पारसमणि शर्मा, रितिका अहीर, दुर्गाप्रसाद अहीर, सुंदरलाल पालीवाल, शंकर सिंह चदाणा, भारतेंद्र वर्मा, रंजीत कुमार त्रिपाठी, राजकुमारी वेशनोई, ऋतु दाधीच, सुशीला मंत्री, भावना नंदवाना, उषा प्रजापत, प्रमोद सिंह चारण, अरविंद पालीवाल, जसराज सालवी, इंद्रा वैष्णव, सुनीता शर्मा, मुकेश चंद्र कुम्हार, राजीव बुलिया, गोपाल माली सहित विद्यालय स्टाफ व कई छात्राएं उपस्थित थी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News