राजसमन्द
Rajsamand news : कुंवारिया में रामलीला का मंचन : हनुमान व ध्वजा पूजन कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ
Paliwalwaniकुंवारिया :
-
कुंवारिया कस्बे के पीएचसी अस्पताल परिसर के सामने बीती रात्रि से धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी द्वारा 10 दिवसीय भव्य रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ रामलीला का ऐतिहासिक शुभारंभ हुआ प्रथम दिन की रामलीला में दशरथ प्रतिष्ठित यज्ञ प्रभु श्री राम जन्म का हुआ मंचन श्री राम जन्म होते ही जयकारों से गूंज उठा पूरा पंडाल.
काशी के कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति रामलीला की गई जिसे देखने के लिए शहर के कई गणमान्य गण और बहुत बड़ी तादाद में नगर के लोग पहुंचे लोगों ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि अयोध्यापुरी है जहां पर रामलीला हो रही है बहुत ही अद्भुत रामलीला काशी के कलाकारों द्वारा बहुत ही मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति और कलाकारों की प्रस्तुति दी गई.
आज के समय में रामलीला जैसा मंचन धीरे-धीरे विलुप्त होते चला जा रहा है टीवी मोबाइल की दुनिया में लोग इतने बिजी हो गए हैं कि अपनी पुरानी संस्कृति को धीरे-धीरे भूलते जा रहे हैं इसे जीवित रखने के लिए जन जन तक भगवान राम के लीलाओं का उनके जीवन के चित्रों का सजीव मंचन पहुंचाने के लिए भारत का प्रसिद्ध धर्म प्रचारक रामलीला मंडल पहली बार कुंवारिया में पहली बार ऐतिहासिक भव्य रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया.
यह आयोजन 17 जून 2023 तक रात्रि 8बजे से 11 बजे तक होगा प्रथम दिन की रामलीला में नगर के गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम शुभारंभ इस अवसर पर कुंवारिया सरपंच ललित श्रीमाली ने हनुमान की ध्वजा पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य और भामाशाह उपस्थित रहे धर्म प्रचारक मंडल के संचालक पंडित अशोक उपाध्याय ने कहा कि कई बरसों बाद कुंवारिया राम लीला होने जा रहा है सभी भक्तजनों को प्रतिदिन रामलीला देखने का आव्हान किया गया।