राजसमन्द

राजसमंद अपडेट : श्री मनसुखसलाल हिरण की जघन्य हत्या से आक्रोशित सकल जैन समाज राजसमंद और महावीर मंच राजसमंद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal
राजसमंद अपडेट : श्री मनसुखसलाल हिरण की जघन्य हत्या से आक्रोशित सकल जैन समाज राजसमंद और महावीर मंच राजसमंद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
राजसमंद अपडेट : श्री मनसुखसलाल हिरण की जघन्य हत्या से आक्रोशित सकल जैन समाज राजसमंद और महावीर मंच राजसमंद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजसमंद । मुंबई थाणा में व्यवसायरत आमेट प्रवासी श्री मनसुखलाल हिरण की जघन्य हत्या से आक्रोशित जैन समाज ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नाम पर जिला कलेक्टर श्री अरविंद पोसवाल को ज्ञापन सौंपकर घटना की कड़ी निंदा की। जिला सकल जैन समाज राजसमंद और महावीर मंच राजसमंद द्वारा दिए संयुक्त ज्ञापन में प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए को मामला सौंपे जाने की मांग की गई। जिला सकल समाज के अध्यक्ष श्री महेंद्र कोठारी एवं श्री महावीर मंच के अध्यक्ष श्री सुशील बडाला एवं  संयोजक श्री ललित चोरडिया ने पालीवाल वाणी को बताया कि महाराष्ट्र राज्य के मुंबई महानगर के अलावा थाणा, रायगढ़, पुणा जैसे शहरों में राजस्थानी प्रवासियों की जान-माल की सुरक्षा में बढ़ती जा रही लापरवाही को रोकने के सख्त कदम उठाने की मांग महाराष्ट्र सरकार से करने के लिये राजस्थान के मुख्यमंत्री से अपील की है। मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे के नाम जिला कलेक्टर श्री पोसवाल के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर श्री मनसुखलाल हिरण की हत्या की घोर निंदा की। जैन समाज ने इस प्रकरण में बेगुनाह मृतक को न्याय दिलाने की अपील की है। ज्ञापन देने के दौरान सर्वश्री पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी, जिलाध्यक्ष महेंद्र कोठारी, मंच अध्यक्ष सुशील बडाला, सकल समाज संयोजक ललित चोरडिया, एडवोकेट धनेन्द्र मेहता, डॉ. विमल कावड़िया, पूर्व जिला परिषद सदस्य लाभचंद बोहरा, राजसमंद के पूर्व सभापति अशोक रांका, मंच महामंत्री देवीलाल सुराणा, समीर सुराणा, अरविंद बडाला, लोकेश महात्मा, वकील प्रकाश कोठारी, एडवोकेट मुकेश ओस्तवाल, शीतल हिंगड़, भगवंती कोठारी तथा निरंजन पगारिया सहित जैन समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सकल जैन समाज के अध्यक्ष महेन्द्र कोठारी ने पालीवाल वाणी को बताया कि हिरण हत्याकाण्ड के विरोध में समस्त उपखण्ड व तहसील मुख्यालय पर अधिकारियों को ज्ञापन जैन समाज द्वारा दिया जाएगा तथा मामले का खुलासा नहीं होने पर अहिंसात्मक जन आदोंलन की चेतावनी दी।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News