राजसमन्द
राजसमंद परिक्रमा : नेहरू युवा केंद्र राजसमंद द्वारा लिकी में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । नेहरू युवा केन्द्र राजसमंद एवं सूर्यवंशी महाराणा प्रताप नवयुवक मंडल लिकी के सयुक्त तत्वाधान में समीप के गांव लिकी में बीती रात्रि को राष्ट्रीय युवा दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा तथा मृत्यु भोज को छोड़ो शिक्षा अपनाओ, बेटी बचाओ...बेटी पढ़ाओ आदि पर नुक्कड़ नाटकों के द्वारा समझाया गया तथा प्रतिभा सम्मान समारोह, भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष सुरेश लोहार ने की, मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच खुम सिंह ग्राम पंचायत लिकी, सरपंच अंजली कंवर रावत, पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह, बबरीसिंह, अभय सिंह, संगठन उपाध्यक्ष गणपतलाल सुथार, जगदीश वैष्णव,, रतन सिंह, सचिव शैतान सिंह, शिवपाल सिंह चुंडावत, दिनेश गुर्जर, भगवत सिंह, शंकर सिंह गहलोत, राजू सिंह किशनलाल सालवी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406