राजसमन्द

महाकालीका शिखर मंदिर की प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर : 17 जनवरी से आयोजन की शुरूआत होगी

paliwalwani
महाकालीका शिखर मंदिर की प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर : 17 जनवरी से आयोजन की शुरूआत होगी
महाकालीका शिखर मंदिर की प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर : 17 जनवरी से आयोजन की शुरूआत होगी

राजसमंद. महाकालीका शिखर मंदिर की प्रतिष्ठा की तैयारी लगभग पूर्ण रूप से हो चुकी हैं. माता जी के मंदिर प्रांगण में यज्ञशाला बन कर तैयार हो गई हैं. सभी भक्तों को जानकारी देते हुण् बड़ा हर्ष हो रहा है कि इस विशाल आयोजन में शामिल होने के लिए सबको प्रेरित करें तथा आगे से आगे जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार शुरू हो गया हैं. 

दिनांक 17 जनवरी 2025 को यज्ञशाला की शुद्धिकरण तथा गणपति स्थापना के साथ राघव भक्त मंडल सुंदरचा से सुंदरकांड एवं भजन संध्या होगी. दिनांक 18 जनवरी 2025 को भव्य कलश यात्रा सुबह 9 : 00 बजे से आरंभ होगी. भव्य कलश यात्रा धूमधाम से मंदिर प्रांगण तक कलश यात्रा की स्थापना होगी. उसी क्रम में रात्रि को माता जी के इतिहास का नाटक कार्यक्रम की प्रस्तृति स्थानीय कलाकारों द्वारा होगा. 

दिनांक 19 जनवरी 2025 को देव पूजन के साथ गायत्री हवन प्रारंभ होगा. कलश का जल अधिवासन होगा तथा रात्रि को 8 : 00 बजे से प्रभु श्री लक्ष्मी नारायण प्रांगण में स्थानीय कलाकारों द्वारा मारवाड़ी खेल में शुरवीर अमर सिंह राठौड़ का खेल मंचन होगा. जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकार भावविभोर होकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए युवाओं को पुरानी यादों के साथ जोड़ने में अहम रोल अदा करेंगे. दिखाएंगे.

शुरवीर अमर सिंह राठौड का आयोजन को देखना नहीं भूले. इसी क्रम में दिनांक 20 जनवरी 2025 को देव पूजन के साथ आह्वान एवं हवन, दुर्गा पाठ तथा 81 कलशों से अभिषेक एवं दीप यज्ञ होगा. 

रात्रि 8 : 00 बजे से आर्केस्ट्रा की रंगारंग प्रस्तृति से गरबा रास का कार्यक्रम होगा. इसी क्रम में 21 जनवरी 2025 को दोपहर 1 : 00 से ध्वज कलश, ध्वज दंड की रथ यात्रा विभिन्न अधिवेशन एवं भव्य शोभा यात्रा होगी. जिसमें कई प्रकार की आकर्षित करती हुए झांकियां होगी तथा ऊंट, घोड़ा एवं हाथी के साथ भव्य शोभायात्रा की शुरुआत होगी. 

मां काली के दरबार में हजारों भक्तों का जन सैलाब रहेगा. जिसमें आप सभी की उपस्थिति सादर वंदनीय होगी. रात्रि को 8 : 00 बजे से कोशीवाडा से भगवत सुथार की विशाल भजन संध्या एवं कई डांसर रंग जमाएंगे. इसी क्रम में 22 जनवरी 2025 को देव पूजन मंदिर धागा प्रात : 11 : 03 ध्वजा दंड तथा कलश स्थापना मुख्य यजमान श्री शंकर लाल जी जोशी सन ऑफ मोतीलाल जी जोशी लखमावत द्वारा तथा मूर्ति प्रतिष्ठा प्राप्त 11ः45 पूर्ण आहुति के साथ देव विसर्जन एवं महाप्रसादी दोपहर 1 : 00 बजे से इसी क्रम में बड़े स्टेज पर दिल्ली की पार्टी द्वारा नाट्य भव्य प्रोग्राम तथा बड़े-बड़े संतों का सानिध्य एवं स्वागत अभिनंदन समारोह बड़े-बड़े राजनेताओं का स्वागत समारोह होगा. 

समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का स्वागत सम्मान किया जाएगा. यह क्रम रात्रि के 10 : 00 बजे तक चलता रहेगा. इस विशाल महाकाली के आयोजन में आने वाले श्रद्धालु यजमानों का ग्राम. उथनोल तथा जोशी परिवार एवं महाकाली सेवा ट्रस्ट की तरफ से हार्दिक स्वागत, अभिनंदन किया जाएगा.महाकाली जगत जननी आयोजन में पधारे समस्त धर्मप्रेमी श्रद्वालुंजन सबकी मनोकामना पूरी करें, यही ही मनोकामनां समस्त ग्रामवासियों की ओर की गई. 

!! महाकाली सेवा ट्रस्ट उथनोल !!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News