राजसमन्द

पालीवाल समाज की श्रीमती हंगामी बाई पालीवाल सोशल मीडिया पर वायरल : मांग रही है हक, कहीं देर ना हो जाए

paliwalwani.com
पालीवाल समाज की श्रीमती हंगामी बाई पालीवाल सोशल मीडिया पर वायरल : मांग रही है हक, कहीं देर ना हो जाए
पालीवाल समाज की श्रीमती हंगामी बाई पालीवाल सोशल मीडिया पर वायरल : मांग रही है हक, कहीं देर ना हो जाए

चारभुजा । जमीन और मकान की लड़ाई में उम्रदराज बेवा अपनी जमीन के लिए अपनों से संघर्ष करना पड़ रहा है। अपनी दुख भरी दस्ता सोशल मीडिया के माध्यम से चारभुजा निवासी श्रीमती हंगामी बाई पति ब्रह्मलीन हरिशंकर पालीवाल अपनी बात कहते हुए कई बार रो पड़ी और कहने लगी विगत 5 सालों से चारभुजा निवासी भोलेश्वर पिता मोहनलाल पालीवाल व सत्यनारायण पिता भोलेश्वर पालीवाल के खिलाफ जमकर गुस्सा निकला। इनके विरूद्व तीन बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। प्रकरण भी दर्ज कराया गया। लेकिन अपराधिक प्रवृत्ति के होने के कारण बार-बार मुझे गाली-गालौच औश्र सोशल मीडिया पर अनर्गल खबरें डालते हुए मानसिक और शारारिक रूप से परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन मुझे धमकियां देकर मेरे मकान और जमीन पर कब्जा कर रखा है। वही मिली जानकारी के अनुसार चारभुजा थानाधिकारी टीना सोलंकी ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। दो बार 151 के तहत प्रकरण दर्ज कर पकडे भी गए। पुलिस महकमें और प्रशासन को भी सूचना के अधिकार के तहत बिना वजह उलझाने के प्रयास करते रहते है। जहां तक बेवा हंगामी बाई पालीवाल का मामला मकान और जमीन की बता है तो यह राजस्व मामला है। माननीय न्यायालय के माध्यम से ही इसका समाधान हो पाएगा। हंगामी बाई पालीवाल के संबंध में कई ग्रुपों में अपने दर्द को बयां करते हुए अपनी पीड़ा का बखान कर रही है। लेकिन अभी तक कोरे आश्वासन के अलावा कोई हमदर्दी कहीं से भी नहीं पाई है। पुरा मामला पालीवाल समाज से जुड़ा होने के कारण भी समाज भी मौन धारण करना उचित समझता हैं। जब तक पुरा मामला संज्ञान में नहीं आता हैं तब तक आरोप-प्रतिआरोप पर ही बहस और आम चर्चा होती रहेगी तब तक बेवा हंगामी बाई पालीवाल को उचित न्याय मिलने में शायद देर हो जाए। 

पालीवाल समाज की श्रीमती हंगामी बाई पालीवाल सोशल मीडिया पर वायरल : मांग रही है हक, कहीं देर ना हो जाए

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News