राजसमन्द

Paliwal Samaj : पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ द्वारा राजसमन्द में प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

sunil paliwal-Anil Bagora
Paliwal Samaj : पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ द्वारा राजसमन्द में प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
Paliwal Samaj : पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ द्वारा राजसमन्द में प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

प्रतिभाओं का हुआ सम्मान : वक्ताओं ने कहा-समाज के विकास में सहयोग करें

शिक्षा ही समाज और परिवार का आभूषण, मेनारिया, नागदा, पालीवाल समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान 

प्रतिभा सम्मान समारोह : शिक्षा के प्रचार के साथ पूर्वजों के संस्कारों की रक्षा का आह्वान किया

नीलेश पालीवाल

राजसमन्द. पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ के राजसमन्द मंडल द्वारा रविवार को किशोरनगर गायत्री शक्तिपीठ पर प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजसमन्द विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, मुख्य वक्ता नाथद्वारा सहायक कलक्टर लतिका पालीवाल, सुप्रीम कोर्ट जज वरुण पालीवाल, महासभा संरक्षक घनश्याम पालीवाल मंडा, महासभा अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष केशुलाल पालीवाल थे.

मीडिया व आईटी प्रभारी महेश देवगढ़ व नीलेश पालीवाल धर्मेटा ने बताया कि सर्व प्रथम गिरिजाशंकर पालीवाल द्वारा गायत्री मंत्र के सामूहिक उच्चारण व प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. अथितियों व प्रतिभाओं को पालीवाल ब्राह्मण इतिहास प्रबोधिनी और प्रतीक चिन्ह व इकलाई देकर सम्मानित किया गया.

स्वागत उद्धबोधन अध्यक्ष राजसमन्द मंडल चन्द्रशेखर बागोरा सुन्दरचा ने दिया. प्रतिभाओं व समाजजनों को सम्बोधित करते हुए नाथद्वारा सहायक कलक्टर लतिका पालीवाल ने कहा की शिक्षा सामाजिक मानदंडों और रूढ़ियों को चुनौती देने के लिए एक मंच प्रदान करती है, लड़कियों को लिंग-आधारित भेदभाव को चुनौती देने और उससे उबरने के लिए सशक्त बनाती है. यह उन्हें पारंपरिक भूमिकाओं से परे सपने देखने के लिए प्रोत्साहित करती है, आत्मविश्वास और महत्वाकांक्षा को प्रेरित करती है.

जब लड़कियों को शिक्षित किया जाता है, तो वे निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में भाग लेने की अधिक संभावना रखती हैं, जिससे एक अधिक समावेशी और समतावादी समाज में योगदान मिलता है. राजसमंद विधायक दीप्ती माहेश्वरी ने कहा कि युवा वर्ग उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज व परिवार को गौरवान्वित करे तथा समाज के विकास में सहयोग करे.

शिक्षा के बल पर ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है, महासभा अध्यक्ष व पूर्व मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करना वास्तव में समाज को गौरवान्वित करने, स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्य है. भावी प्रतिभाओं के पथ प्रदर्शन की नैतिक और सामाजिक दोनों दृष्टियों से समाज की जिम्मेदारी है. आयोजन का आभार वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन पालीवाल तथा संचालन महामंत्री राजेश जोशी भगवान्दा ने किया. 

बड़ी संख्या में समाज के लोग रहे मौजूद

इस दौरान 44 श्रेणी अध्यक्ष शंकरलाल पुरोहित, 24 श्रेणी अध्यक्ष बद्रीलाल केलवा, बड़ा पालीवाल समाज हगामीलाल जोशी, मगनलाल जोशी, नागदा समाज ईश्वरलाल जोशी, 44 श्रेणी महामंत्री सेवाराम बागोरा, 24 श्रेणी महामंत्री भगवतीलाल धर्मेटा, पूर्व पालिका अध्यक्ष महेश पालीवाल, दिनेश पालीवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, नगर अध्यक्ष प्रवीण जोशी, दिनेश एम जोशी, पार्षद आशीष पालीवाल, राजकुमारी पालीवाल, पूर्व उपप्रधान भरत पालीवाल, बनानहेड़ा सरपंच गोपाल, सरंक्षक भानु पालीवाल, सयोजक भरत डिप्टी, भरत केसुली, कैलाश केलवा, विष्णु द्यायला, ओम पुरोहित, लक्ष्मीलाल वागडोला, दुर्गाशंकर कुंठवा, गजेंद्र धोइंदा, मुकेश मेनारिया, नरोत्तम डिप्टी, राजेश भाणुजा, महेश पीपरड़ा, संजय केलवा, गणेश मोरवड़, बसंत चारभुजा, सोहनलाल चारभुजा, प्रकाश पालीवाल, केसुलाल जनावाद, पूजा पालीवाल, कौशल पालीवाल, जया पालीवाल सहित समाज के प्रबुद्धजनों व युवाओं ने व्यस्थाओं को संभाल रखा.

250 से अधिक प्रतिभाये हुई सम्मानित 

समाज के प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह में मेनारिया, नागदा तथा पालीवाल समाज कई प्रतिभाओ को जिन्होंने वर्ष 2024 में दसवीं और बारहवीं बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में न्युनतम 90 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण, मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर परीक्षा, डिग्री न्युनतम 80 प्रतिशत से उत्तीर्ण, राज्य सरकार या केंद्र सरकार की सेवाओं में किसी भी पद पर नियुक्ति, मान्यता प्राप्त वित्तीय संस्थान बैंक इत्यादि में नियुक्ति, आई आई टी आई आई एम नीट एनडीए इत्यादि की अर्हताएं पूर्ण कर राजकीय संस्थान में प्रशिक्षण हेतु चयन, सह शैक्षिक गतिविधियों यथा खेल एनसीसी स्काउट साहित्य संस्कृति इत्यादि में राज्य स्तर पर स्वर्ण रजत कांस्य पदक विजेता अथवा राष्ट्रीय स्तर पर राज्य की टीम में चयन होकर सहभागिता, विशेष उपलब्धि हेतु राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाली 250 से अधिक प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News