राजसमन्द

Paliwal News : पालीवाल नवयुवक मंडल द्वारा श्री हरिश पालीवाल, श्री रमेश पालीवाल का मेवाड़ी पगड़ी एवं ऊपरना ओढ़ाकर किया सम्मान

paliwalwani
Paliwal News : पालीवाल नवयुवक मंडल द्वारा श्री हरिश पालीवाल, श्री रमेश पालीवाल का मेवाड़ी पगड़ी एवं ऊपरना ओढ़ाकर किया सम्मान
Paliwal News : पालीवाल नवयुवक मंडल द्वारा श्री हरिश पालीवाल, श्री रमेश पालीवाल का मेवाड़ी पगड़ी एवं ऊपरना ओढ़ाकर किया सम्मान

राजसमंद. पालीवाल नवयुवक मंडल के मार्गदर्शक एवं समाजसेवी श्री हरीश पालीवाल (बाबूजी) के जन्म दिवस के अवसर पर श्री तुलसी कैटर्स एवं रेस्टोरेंट के मालिक श्री रमेश पालीवाल (हलवाई) केसूली का नवयुवक मंडल उपाध्यक्ष श्री हिमांशु पालीवाल द्वारा श्री रमेश पालीवाल का स्वागत सत्कार किया गया. एवं श्री रमेश पालीवाल द्वारा श्री हरीश पालीवाल का मेवाड़ी पगड़ी एवं ऊपरना ओढ़ाकर सम्मान किया.

महामंत्री श्री अजय पालीवाल द्वारा नवयुग मंडल के कार्यकलापों के बारे में अवगत कराया, श्री रमेश पालीवाल द्वारा नवयुवक मंडल समस्त कार्यकारिणी के कार्यों के प्रशंसा की, नवयुवक मंडल अध्यक्ष श्री मनीष पालीवाल ने कार्यकारिणी के साथ बैठक में समाज में नवाचार करने की योजना बताई गई एवं श्री हरि पालीवाल का जीवन परिचय करवाया. 

इस अवसर पर सर्वश्री कार्यकारिणी संयोजक दिनेश जोशी, शीतल पालीवाल, शिक्षा कमेटी अध्यक्ष तिलकेश पालीवाल, उपाध्यक्ष राजेश पालीवाल संजय पालीवाल, खेल महामंत्री जयेश महाकाली, उत्सव कमेटी उपाध्यक्ष ललित पालीवाल, हंसराज पालीवाल, शिक्षा कमेटी उपाध्यक्ष ऋतुराज पालीवाल ने अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर कमेठी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर कई समाजसेवी युवा साथियों ने पालीवाल समाज की प्रगति और उन्नति के साथ समाज उत्थान पर भी विचार विमर्श कर भविष्य में सामाजिक गतिविधियों में अधिक से अधिक युवा साथियों को जोड़ने का संकल्प लिया. उक्त जानकारी उत्सव कमेटी के उपाध्यक्ष श्री ललित पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.

  • पालीवाल वाणी ब्यूरो : देवकिशन पालीवाल, नरेन्द्र पालीवाल

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News