राजसमन्द

पालीवाल खेलकुद : पालीवाल समाज की 14 फरवरी को बोरज का खेड़ा में दसवीं बॉलीबाल प्रतियोगिता होगी

Devakishan Paliwal-Devnarayan Paliwal
पालीवाल खेलकुद : पालीवाल समाज की 14 फरवरी को बोरज का खेड़ा में दसवीं बॉलीबाल प्रतियोगिता होगी
पालीवाल खेलकुद : पालीवाल समाज की 14 फरवरी को बोरज का खेड़ा में दसवीं बॉलीबाल प्रतियोगिता होगी

राजसमंद । (मनोज पालीवाल -भगवानदा खुर्द...) पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी की दसवीं बॉलीबाल प्रतियोगिता 14 फरवरी 2021 को बोरज का खेड़ा में आयोजित की जा रही हैं। 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति खमनोर की दसवीं बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम बोरज का खेड़ा में होगा। सेवा समिति महामंत्री श्री सत्यनारायण पालीवाल (सालोर) ने पालीवाल वाणी को बताया कि आयोजन व्यवस्था हेतु मीटिंग का आयोजन सेवा समिति अध्यक्ष श्री रामनारायण पालीवाल (केलवा) की अध्यक्षता में बोरज खेड़ा में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से आयोजन समिति अध्यक्ष श्री मांगीलाल पालीवाल (बोरज का खेड़ा) को नियुक्त किया गया।।मीटिंग में आयोजन स्थल एवं अन्य तैयारियों के दायित्व दिये गए। सेवा समिति उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि प्रतियोगिता शूटिंग ओर स्मेसिंग दोनो वर्ग में होगी और टूर्नामेंट का उदघाटन प्रात : 8 बजे होगा। खेलकूद संयोजक श्री शंकरलाल जोशी ने बताया कि इच्छुक टीमो को 10 फरवरी 2021 तक पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। टूर्नामेंट की टाई 13 फरवरी 2021 को शाम 5 बजे होगी। टूर्नामेंट में लगभग 50 टीम सम्मिलित होने की संभावना है और कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। इस अवसर पर सर्वश्री उपाध्यक्ष गोपाल कटारा, तुलसीराम पालीवाल जावद, प्रकाश पालीवाल पर्वतखेड़ी, धनेश्वर पालीवाल मण्डा, रमेशचन्द्र जी, गणेशलाल जी, मुरलीधर जी, लीलाधर जी, प्रकाश जी, सुरेश जी, रामरतन जी मोरवड़, ख्यालीलाल जी तासोल सहित समाजबंधु उपस्थित थे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Devakishan Paliwal-Devnarayan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News