Wednesday, 06 August 2025

राजसमन्द

पालीवाल नवयुवक एवं ब्रह्मशक्ति के तत्वाधान में गो सेवा कर मनाया परशुराम जन्मोत्सव

paliwalwani
पालीवाल नवयुवक एवं ब्रह्मशक्ति के तत्वाधान में गो सेवा कर मनाया परशुराम जन्मोत्सव
पालीवाल नवयुवक एवं ब्रह्मशक्ति के तत्वाधान में गो सेवा कर मनाया परशुराम जन्मोत्सव

राजसमंद. भगवान विष्णु के छटे अवतार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव व अक्षय तृतीया पर पालीवाल नवयुवक मंडल एवं युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ शाखा केलवा द्वारा श्री नवल श्याम कृष्ण गौशाला केलवा में गो सेवा करके मनाया गया.

इस अवसर पर गो माता को हरा चारा खिलाया एवं श्री अंबा माता जी मंदिर पर भगवान श्री परशुराम जी के स्टेच्यू पर परशुरामजी के छवि की पुजा अर्चना कर महाआरती की गई.

इस दौरान पालीवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष कमलेश पालीवाल, युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सत्यनारायण पालीवाल, नवयुवक मंडल पुर्व अध्यक्ष मनीष पालीवाल, मदन पालीवाल काका, भरत पालीवाल, मुकेश पालीवाल, प्रदीप पालीवाल, अनिल पालीवाल, अजय पालीवाल, दीपक पालीवाल, राहुल पालीवाल, दिनेश पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल, कौशल पालीवाल, मनीष पालीवाल, संजय पालीवाल, आकाश पालीवाल, दक्ष पालीवाल, एवं कार्यकारिणी समेत अनेक कार्यकर्ताओ द्वारा भगवान परशुराम जयघोष की गूंज के जयकारो से वातावरण भक्तिमय हो गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News