राजसमन्द

पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ महिलाओं ने महासम्मेलन के लिए घर-घर जाकर दिया आमंत्रण

sunil paliwal-Anil paliwal
पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ महिलाओं ने महासम्मेलन के लिए घर-घर जाकर दिया आमंत्रण
पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ महिलाओं ने महासम्मेलन के लिए घर-घर जाकर दिया आमंत्रण

राजसमन्द :

पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ द्वारा 24 सितम्बर को  आयोजित अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण महासम्मेलन को लेकर को लेकर मातृशक्ति द्वारा गाँव गाँव में जाकर प्रचार और प्रसार किया जा रहा है. महिलाओ द्वारा  बुधवार को जावद, धोईन्दा, कांकरोली, आमेट, कुम्भलगढ़, राजसमन्द व उदयपुर के कई गाँवों में पीले चावल और निमंत्रण देकर 24 सितम्बर को द्वारकेश वाटिका में आने के लिए अनुरोध किया. 

मातृशक्ति कांकरोली में आशा पालीवाल, कुसुम पालीवाल, शारदा पालीवाल, पुष्पा पालीवाल, जावद, धोईन्दा में कौशल्या पालीवाल, मीरा पालीवाल, सन्ध्या पालीवाल, लता पालीवाल ने  उदयपुर से तारा पालीवाल, पुष्पा पालीवाल, नलिनी पालीवाल और कुम्भलगढ़ में पुष्पा पालीवाल द्वारा महिलाओं को पालीवाल ब्राह्मण महासम्मेलन को सफल बनाने की अपील की जा रही है.

सभी श्रेणियों के 500 से अधिक कार्यकर्ता मेवाड़ के सभी गाँवों में महाअधिवेशन को लेकर प्रतिदिन टोलिया बनाकर घर-घर जाकर पीले चावल और कुमकुम पत्रिका देकर इस महासम्मेलन में आने के लिए आह्वान किया जा रहा है. इसके अलावा राजस्थान से बाहर प्रवासी बंधुओ को भी पीले चावल और पत्रिका देकर आमंत्रित किया जा रहा है.

महासभा प्रतिनिधियों ने बामन टुकड़ा में 24 सितम्बर को आने का आवाहन

 राजसमन्द : पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ द्वारा अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण महासम्मेलन को लेकर गाँव बामन टुकड़ा में संस्थापक, अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष के आतिथ्य में बैठक आयोजित की गई. संस्थापक ने बताया कि महासम्मेलन में पालीवाल इतिहास प्रबोधिनी का विमोचन होगा. जिसमें 650 गाँवो के 1000 साल का शोधपूर्ण इतिहास है.

अध्यक्ष ने बताया कि एक ही मूल के 12,16,24,44,52, खेड़ा के पालीवाल, नागदा, मेनारिया की श्रेणियों को एक मंच पर लाने व समाजोत्थान के कार्य मे सहयोग का आव्हान किया. महामंत्री ने इस आयोजन को पारिवारिक आयोजन मानते हुए इसमें अपना तन मन धन देकर इसे इसे सफल बनाने की अपील की.

इस अवसर पर सरपंच लहरी लाल दवे, मंडल अध्यक्ष जगदीश दवे, मंडल मंत्री भगवती लाल धर्मेटा, मंडल उपाध्यक्ष बद्रीलाल केलवा, सामाजिक चेतना सयोंजक जगदीश सुन्दरचा, सह सयोंजक भरत पालीवाल, रामनारायण पालीवाल, रामचंद्र पालीवाल, श्रीकृष्ण पालीवाल, महेश पीपरड़ा, गोपाल पालीवाल केलवा, भगवान लाल दवे, ओम पुरोहित कांकरोली, किशन पालीवाल मोरवड़, राजेश जोशी, मनोज पालीवाल, कैलाश पुरोहित, दुर्गाशंकर पालीवाल  कुंठवा, कैलाश बागोरा, लक्ष्मी लाल बागडोला, राजेश पालीवाल, पूर्णशंकर बागोरा, रमेश सुन्दरचा, हिमांशु पालीवाल, नीलेश पालीवाल सहित समाज के प्रबुद्ध जन व युवा उपस्थित थे.

ब्राह्मण महापंचायत को लेकर रिछेड़ के युवाओं ने किया अधिक से अधिक पधारने का आह्वान

चारभुजा : भेरुनाथ मंदिर प्रांगण रूड की भागल, रिछेड़ में आगामी 24 सितंबर 2023 को होने जा रही ब्राह्मण महापंचायत के लिए बैठक का आयोजन किया गया. नारायण जी ने कहा कि पालीवाल एकता के लिए इस महासम्मेलन की अहम भूमिका रहेग. 24 श्रेणी पालीवाल समाज मुंबई अध्यक्ष उदय लाल पालीवाल ने इस आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की.

इस बैठक में लच्छीराम, रमेश, विनय, हुक्मी चंद, कालू, रामू, हीरा लाल, तरुण, भेरू, देवी लाल, प्रकाश, जय शंकर, युवा नेता शिवराज, सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यकांत, आईटी प्रभारी पवन, इंद्रमल, मनोज आदि मौजूद थे। लच्छी राम ने अधिक से अधिक से संख्या में पधारने का आह्वान किया.

44 श्रेणी पालीवाल समाज द्वारा महाअधिवेशन को सफल बनाने की अपील

आमेट : 44 श्रेणी पालीवाल समाज द्वारा अखिल भारतीय  पालीवाल ब्राह्मण महाअधिवेशन को लेकर जगदीश पालीवाल, मदन पुरोहित, पुर्षोतम पालीवाल, तुलसीराम पालीवाल, शांति लाल पालीवाल, मांगीलाल पालीवाल, पारस पालीवाल, और कार्यकारणी के सदस्यों द्वारा माद में  डूंगरमल, परसराम, प्रकाश जोशी, मुंडकोशिया से मांगीलाल, बंशी लाल, वर्दी चंद, शांति लाल, कन्हेया लाल, भवानी शंकर, नारायण, नांदुडा से मांगी लाल, भूरा लाल, शिवलाल, शंकर लाल, बंशी लाल दवे, लेहरू जसराज तिवारी, डालचंद, सोहन लाल, गिरधर व्यास, मोखुन्दा से पन्ना लाल, शांति लाल, छगण लाल, रोशन लाल, पारस मदन लाल, गोपाल, सत्यनारायण राकेश, संजय व्यास मांड का खेडा से अम्बा लाल, गोकुल, बंशी लाल, उदय लाल, भेरू लाल, सत्य नारायण, रमेश, मांगीलाल , गोपीलाल सहित कई सामाजिक बंधूओ को निमंत्रण देकर आने की अपील की.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News