राजसमन्द
राज्यमंत्री उर्मिला योगी का कुंवारियां में भव्य स्वागत
Paliwalwaniराजसमंद : राजस्थान सरकार की राज्यमंत्री उर्मिला योगी का कुंवारियां पहुंचने पर सर्व ब्राह्मण युवा संस्थान राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री नरेंद्र शर्मा ने राज्यमंत्री योगी का एकलाई एवं भगवान परशुराम जी का परशा भेंट कर भव्य स्वागत कियां.
राज्यमंत्री योगी ने प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर सर्वश्री राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, एडवोकेट सुनील शर्मा कुंवारियां, राजस्थान पुलिस हरिराम चौधरी, अध्यापक पहलाद शर्मा, राजमल शर्मा, हरिश माली, मुकेश माली, किशन लाल सालवी, रोशन रेगर, मनोहर लाल, शंकर लाल जाट, नरेश सिंह, प्रकाश बजारा, विक्रम बजारा, दिनेश कालबेलिया, सरदार बंजारा सहित कई साथ्ी गण मौजूद थे.