राजसमन्द

मंडावर सरपंच प्यारी रावत को मिला इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
मंडावर सरपंच प्यारी रावत को मिला इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट
मंडावर सरपंच प्यारी रावत को मिला इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट

मंडावर. राजस्थान प्रदेश के राजसमंद जिला अंतर्गत भीम उपखंड की ग्राम पंचायत मंडावर की सरपंच, राजस्थान रावत-राजपूत महासभा महिला प्रदेशाध्यक्ष, बजरंग सेना मातृशक्ति प्रदेशाध्यक्ष प्यारी कुमारी रावत को इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु नामित किया गया तथा पॉपुलर वूमेन ऑफ यूनिवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया. मडावर सरपंच प्यारी रावत को इस इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु अपने क्षेत्र में महिला व बालिका सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण के कार्य, सामाजिक बुराई शराब मुक्ति हेतु प्रयास, राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र में निरन्तर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रदान किया गया. ज्ञातव्य है कि सरपंच प्यारी रावत के शराबबंदी प्रयास, शैक्षिक कार्य, पर्यावरण पहल, स्वच्छ भारत मिशन, जल संरक्षण व पंचायती राज में विभिन्न नवाचारों पर जल संसाधन मंत्रालय द्वारा चयन, स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृट कार्य पर चयन, राजस्थान राज्य महिला आयोग द्वारा सम्मान, यूथ वर्ड इंडियन आइकॉन अवार्ड, वुमन पॉलिटिकल लीडरशिप अवार्ड, द चेंज मेकर ऑफ द ईयर अवार्ड, राष्ट्रीय डायमंड अचीवर्स अवार्ड, वुमन सब्सटेंस अवार्ड, राजस्थान गौरव रत्न अवार्ड सहित दो राज्य सरकार व केंद्र सरकार सहित गैर सरकारी संस्थान द्वारा दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं. बेहतरीन कार्य पर राजस्थान की 16 सरपंच में चयनित हो चुकी हैं. वही फोकस भारत के अनुरूप 200 पॉवरफुल महिला लीडर में स्थान बना चुकी हैं.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News