राजसमन्द
महासभा प्रतिनिधियों ने बामन टुकड़ा में 24 सितम्बर को आने का आवाहन
Paliwalwaniराजसमन्द :
- पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ द्वारा अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण महासम्मेलन को लेकर गाँव बामन टुकड़ा में संस्थापक, अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष के आतिथ्य में बैठक आयोजित की गई. संस्थापक ने बताया कि महासम्मेलन में पालीवाल इतिहास प्रबोधिनी का विमोचन होगा. जिसमें 650 गाँवो के 1000 साल का शोधपूर्ण इतिहास है.
अध्यक्ष ने बताया कि एक ही मूल के 12,16,24,44,52, खेड़ा के पालीवाल, नागदा, मेनारिया की श्रेणियों को एक मंच पर लाने व समाजोत्थान के कार्य मे सहयोग का आव्हान किया. महामंत्री ने इस आयोजन को पारिवारिक आयोजन मानते हुए इसमें अपना तन मन धन देकर इसे इसे सफल बनाने की अपील की.
इस अवसर पर सरपंच लहरी लाल दवे, मंडल अध्यक्ष जगदीश दवे, मंडल मंत्री भगवती लाल धर्मेटा, मंडल उपाध्यक्ष बद्रीलाल केलवा, सामाजिक चेतना सयोंजक जगदीश सुन्दरचा, सह सयोंजक भरत पालीवाल, रामनारायण पालीवाल, रामचंद्र पालीवाल, श्रीकृष्ण पालीवाल, महेश पीपरड़ा, गोपाल पालीवाल केलवा, भगवान लाल दवे, ओम पुरोहित कांकरोली, किशन पालीवाल मोरवड़, राजेश जोशी, मनोज पालीवाल, कैलाश पुरोहित, दुर्गाशंकर पालीवाल कुंठवा, कैलाश बागोरा, लक्ष्मी लाल बागडोला, राजेश पालीवाल, पूर्णशंकर बागोरा, रमेश सुन्दरचा, हिमांशु पालीवाल, नीलेश पालीवाल सहित समाज के प्रबुद्ध जन व युवा उपस्थित थे.