राजसमन्द
आओ मदद के लिए कदम बढ़ाए : गांवगुडा के जरूरतमंद लोगो के लिए अपील आगे आए समाजसेवी : श्री कांतिलाल प्रजापत
M. Ajnabee-Kishan Paliwal... ✍राजसमंद। (प्रकाश प्रजापति...✍) आप सभी को विदित आज पूरा विश्व नोवल कोविड-19 कोरोना वायरल नाम की महामारी से झुंझ रहा है। इस विपदा की कठिन परिस्थिति में हम आज फिर एक बार आपके सामने उन निर्धन लोगो के लिए हाथ फैलाने के लिए मजबूर है जो आज अपने घर में बंद है जिनके लिए अपने परिवार को काम-काज बंद होने की वजह से खाना-खिलाना भी मुश्किल हो गया है। सरकार अपने स्तर पर बहुत कुछ कर रही है, पर हमारा फर्ज बनता है हम अपने आसपास अपने गांव गांवगुडा में कोई भूखा नहीं सोए, इसलिए समाजसेवियों ने अपने मित्रों एवं सहयोगियों के माध्यम से आओ मदद के लिए कदम बढ़ाएं...की पहल की। गांवगुडा के 550 जरूरतमंद घर में राशन का कच्चा समान बांटने का निर्णय लिया हैं। जिसमें 10 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 लीटर तेल, 1 किलो दाल, 200 ग्राम मिर्च, 200 ग्राम हल्दी, 1 किलो नमक, 2 साबुन, 1 किलो प्याज सहित साम्रगी का एक किट बनाकर जरूरत मंद लोगो तक पहुंचाने का एक प्रयास किया जा रहा है। जिसकी कीमत इस किट की अनुमानित लागत 800 रुपए की राशि तय की गई। आप सभी भाईयों से अनुरोध है कि मुश्किल के समय में सभी एक जूट होकर भरपूर दान पुण्य करें ओर मदद को हाथ बढ़ाएं। आओ एक कदम बढ़ाएं...आपकी यह मदद से ठाकुर जी कई गुना बड़ा कर वापिस प्रदान करेंगे ओर अधिक जानकारी के लिए आप नीचे अंकित नंबर पर कॉल कर सकते है।
● श्री कांतिलाल जी प्रजापत : 9828637248
● श्री किशनलाल जी गमेती सरपंच : 7665188368
● श्री दिलीप जी पंचायत सहायक : 9783628875
● श्री मुकेश प्रजापत : 8890676764
भामाशाहों की सूची है जो पुनीत कार्य का हिस्सा बने है। आप सभी से करबद्ध निवेदन है की ज्यादा से ज्यादा किट लिखाकर इस महान कार्य का हिस्सा बने ओर इस मेसेज को ज्यादा से ज्यादा फॉरवार्ड करे। ताकि हम जल्दी से जल्दी राशन का समान जरूरतमंद तक पहुंचा सके।
1. महावीर इंटरनेनल 150 किट
2. श्री अर्जुनलाल जी मेहता 60
3. श्री नरेंद्र जी मेहता 25 किट
4. श्री पदम सिंह किशन सिंग जी राजपूत रतनावता 13 किट
5. श्री प्रशांत जी नंदावत 10 किट
6. श्री नाथूलाल जी प्रजापत 11 किट
7. श्री मुकेश जी प्रजापत 5 किट
8. श्री दिलीप जी चंदेल 6 किट
9. श्री अर्जुन सिंह जी सोगडी 10
10. श्री रतन खुम सिंह जी मोलागुडा 5
11. श्री कमलेश अर्जुनलाल जी सिंघवी 10
12. श्री कमलेश जी लोहार 2
13. श्री प्रहलाद जी पालीवाल 1
14. श्री राम सिंह रूप सिंह जी मोलागुडा 5 किट
15. श्री भेरू कन्हैयालाल जी टेलर 6 किट
16. श्री मांगीलाल जी सियाल 9
17. श्री गिरधारी भाई चंदेल 5
18. श्री कंवर हीर सिंह जी सालींबा 11 किट
19. श्री मांगी लाल जी टांक 5 किट
20. श्री रतन सिंह जी कनुजा वाशी 21 किट
21. श्री गणपत खूम सिंह जी मोला गुडा 5 किट
22. श्री दौलत वर्दी सिंह जी माता की भागल 15
23. श्री सोहन सिंह विजय सिंह जी नागपुर 11 किट
24. श्री नाहर पृथ्वी सिंह जी रतनवता 6
25. श्री श्रवण सिंह जी झाला 1 किट
26. श्री हीरा सिंह जी खिम सिंह जी रत्नवता 11 किट
27. श्री किशोर विजय सिंह जी 3
28. श्री विकास जी पालीवाल नाथद्वारा 5 किट
29. श्री चुन्नीलाल जी मेघवाल 1 किट
30. श्री ब्रह्मलीन लक्ष्मीलाल जी केशरी मल जी सिंघवी भांडुप 5 किट
31. श्री लहर सिंह जी संतोष नगर गोरेगाव 11 किट
32. श्री भेरूलाल जी गमेती भुरी 1
33. श्री अनिल जी गुप्ता नाथद्वारा 4
34. श्री भेरू सिंह जी साजवा सूरत 5
35. श्री गेहरी लाल जी प्रजापत 5
36. श्री राहुल जी सोनी 3
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!