राजसमन्द
करधर धाम में जैकारों के साथ हुआ भोजनशाला का शुभारंभ-किया भामाशाहों का सम्मान
launch-of-the-dinner-with-the-people-in-karratha-dham-respect-of-bhamashahs-rajasamandबड़ा भाणुजा। राजसमंद जिले के बड़ा भाणुजा गांव में अरावली पर्वत श्रंखला के मध्य स्थित प्रसिद्ध आस्था स्थल करधर धाम में नव स्थापित भोजनशाला का उद्घाटन एवं नवीन भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम शनिवार को हर्षो के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के तहत करधर धाम भोजनशाला का उद्घाटन मचींद हाल मुंबई प्रवासी भामाशाह श्री शंकरलाल सांखला, श्री भंवरलाल सांखला व कंकूबाई सांखला सहित परिवारजनों ने वैदिक मंत्रोच्चारण एवं करधरनाथ के जैकारों के बीच फीता काटकर किया। उन्होंने उद्घाटन पट्टिका का अनावरण भी किया। इसके साथ ही रसोईघर आदि का भी शुभारंभ मोली बंधन खोलकर किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में भोजनशाला के लिए बनने वाले नवीन भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके तहत उदयपुर निवासी भामाशाह श्री मनीषकुमार शर्मा ने वैदिक रीतिनुसार भूमि पूजन की रस्म संपादित हुआ। विप्रजनों ने पूजन के साथ निर्माण कार्य का शिलांयास कराया। इस मौके पर मंदिर प्रांगण में समारोह आयोजित हुआ। सर्वश्री अतिथि भामाशाह शंकरलाल सांखला, मनीषकुमार शर्मा, किशनलाल दुर्गाशंकर श्रीमाली सेमा, राजेन्द्रसिंह राठौड़, राजेन्द्र वड़घुले नासिक, आनंदा भंडारे, सचिन पाटिल, ओम पटेल, आतुज पाटिल आदि मौजूद थे। इस दौरान भोजनशाला स्थापना सहित करधर धाम से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में सराहनीय सहयोग देने वाले भामाशाहों, दानदाताओं एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। विशेष रूप से भोजनशाला के लिए भोजन तिथि घोषणा के रूप में आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया गया। सर्वश्री व्यवस्था समिति अध्यक्ष रामचन्द्र पुरोहित, उपाध्यक्ष जमनालाल पुरोहित, महामंत्री धर्मनारायण पुरोहित, कोषाध्यक्ष पन्नालाल पुरोहित, शंकरलाल पुरोहित आदि ने मेवाड़ी, पगड़ी, इकलई एवं करधर बावजी की छवि भेंट कर भामाशाहों का सम्मान किया। समारोह का संचालन करते हुए संयोजक श्री मांगीलाल मादरेचा (सेमा), व्यवस्था समिति अध्यक्ष रामचन्द्र पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि करधर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह भोजनशाला स्थापित की गई है जो वर्ष पर्यन्त संचालित होगी तथा यहां न्यूनतम दर पर भोजन सुविधा रहेगी। कार्यक्रम में लक्ष्मीलाल सोनी मचींद, पदमसिंह, दुर्गाशंकर, मांगीलाल भणिया, देवीलाल लोढ़ा, नाथुसिंह, मांगीलाल सिंयाल, जमनालाल जी, बाबूलाल जी, जगदीश सोनी, खमनोर प्रधान श्रीमती शोभा जमनालाल पुरोहित सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य एवं श्रद्धालुजन मौजूद थे। इससे पूर्व भामाशाहों के आगमन पर ढोल-नगाड़ों व थाली-मादल की गूंज तथा गगनभेदी जैकारों के साथ अगवानी की गई एवं धूमधाम से समारोह स्थल ले जाया गया।
फोटो बड़ा भाणुजा श्रीकरधर धाम में भोजनशाला का उद्घाटन करते भामाशाह-Suresh Bhat
पालीवाल वाणी ब्यूरो-किशन पालीवाल...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*