राजसमन्द
चारभुजा में जलझुलनी मेला पूर्णतया स्थगित : 28 व 29 अगस्त को चारभुजा में रहेगा कर्फ्यू : श्रद्वालुजनों में रोष
M. Ajnabee-Kishan Paliwalचारभुजा। (केशुलाल पालीवाल...) जलझुलनी पर शोभायात्रा, राम रेवाडी व धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा वही धार्मिक स्थलों पर श्रद्वालुओं के लिए दर्शन की व्यवस्था भी बंद कर रखी है। 29 अगस्त 2020 को श्री चारभुजाजी की प्रतिवर्ष भादवा सुदी एकादशी पर निकाली जाने वाली रामरवाड़ी को लेकर बुधवार को देवस्थान परिसर में उपखण्ड अधिकारी परसाराम टांक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई । जिसमें चौवटिया, भण्डारी व पूजारियों से विचार-विमर्श के बाद प्रशासन सख्त निर्देश दिये कि जलझुलनी मेला पुरी तरह स्थगित रहेगा एवं 28 व 29 अगस्त को चारभुजा क्षेत्र में कर्फ्यू रहेगा। सवारी के लिए कितने व्यक्तियों की स्वीकृति दी जाती है यह निर्णय 28 अगस्त को जिलाधीश से परामर्श के बाद तय होगा। बाहर से किसी प्रकार की स्टॉल, दूकाने व प्रसाद की दूकाने नही लगेगी। चारभुजा में स्थित सभी होटले व धर्मशालाओं के संचालकों को नोटिस देकर प्रतिबंधित किया है कि वह बाहर से आन वाले यात्री, श्रद्धालुओं का नही टहरावे एव सभी ग्रामवासियों को भी अपने घरों में भी महमानों को नही ठहराने के निर्देश दिये गये है तथा नियमों का उल्लंघन किय जाने पर कारोना एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा। वही दो दिनों से यात्रियों के आने वाले मार्गा पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। बैठक में कुंभलगढ के उप पुलिस अधिक्षक नरपतसिंह, थाना अधिकारी टीना सीलकी, नायब तहसीलदार प्यारेलाल खटीक व सभी पुजारी मौजूद थे। कर्फ्यू और प्रतिबंधित करने के विरोध में श्री चारभुजा सेवा मंडल इंदौर ने प्रशासन के निर्णय का विरोध किया। वही श्रद्वालुंजनों ने प्रशासन के निर्णय पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए निर्णय का कड़ा विरोध किया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406