राजसमन्द
निंम्बोड़ा भैरवनाथ बावजी के जीर्णोद्धार मंदिर परिसर पर 28 नवंबर से पंच दिवसीय महोत्सव का आयोजन
Anil Bagoraसांस्कृतिक आयोजन के साथ 2 दिसंबर को सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त मे शिखर कलश एवं ध्वजारोहण प्रतिष्ठा
राजसमंद : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री शांतिलाल पालीवाल, पृथ्वीराज पालीवाल (मुसाखेड़ी-इंदौर) ने पालीवाल वाणी को बताया कि ग्राम. केलवा जिला राजसमंद, राजस्थान स्थित बोरज का खेड़ा में प्रतिष्ठित आराध्य देव श्री निंम्बोड़ा भैरवनाथ बावजी के मंदिर पर शिखर कलश एवं ध्वजारोहण प्रतिष्ठा अनुष्ठान महोत्सव का पंच दिवसीय का भव्य आयोजन 28 नवंबर 2022 से प्रारंभ हो रहा हैं. वहीं अनुष्ठान के अतंर्गत पंच दिनो तक भक्तिमय के साथ सांस्कृतिक आयोजन होगें. दिनांक 2 दिसंबर 2022 को शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्री निंम्बोड़ा भैरवनाथ बावजी के मंदिर शिखर पर ध्वजा दंण्ड एवं कलश की स्थापना की जाएगी.
श्री निंम्बोड़ा भैरवनाथ व्यवस्था सेवा समिती ने बताया कि श्री निंम्बोड़ा भैरवनाथ बावसी के जीर्णोद्धार मंदिर के पंच दिवसीय अनुष्ठान महोत्सव के अंतर्गत केलवा के पास स्थित बोरज का खेड़ा में बावसी के मंदिर प्रांगण पर पंच दिवसीय मंदिर शिखर ध्वज-कलश प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 28 नवंबर 2022 से प्रारंभ होगा.
आयोजन के अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 28 नवंबर 2022 को श्री गणेश स्थापना के साथ प्रारंभ होगा. वही 28 नवंबर से बावसी के पंच दिवसीय भक्तिमय ध्वजा दंण्ड एवं कलश स्थापना महोत्सव का वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूजन के साथ प्रारंभ होगा. वहीं दिनांक 1 दिसंबर 2022 को प्रात : 10. 00 बजे भव्य कलश यात्रा प्रारंभ होगी. कलश यात्रा का जगह-जगह धार्मिक भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा.
मंदिर परिसर पर प्रतिदिन भजन संध्या सहित कई सांस्कृतिक आयोजन पांच दिनों तक होंगे. उक्त आयोजन में राजसमंद सहित इंदौर, देवास, उज्जैन, भोपाल, अहमदाबाद, मुंबई, उदयपुर, जोधपुर सहित कई शहरों से हजारों धर्मप्रेमी बंधु दर्शन लाभ के साथी बावसी का आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे. वहीं यह भव्य आयोजन बावसी के जीर्णोद्धार नवनिर्मित मंदिर परिसर में होगा. श्री बावजी की अनुमति अनुसार शिखर कलश एवं ध्वजा प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 2 दिसंबर 2022, मकसद सुद 10 (दशम), वार शुक्रवार को सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त भक्तों एवं विद्वान पंडितो की मौजूदगी में मंत्रोच्चारण के साथ स्थापना की जाएगी. जिसके उपरांत आमंत्रित एवं पधारे सभी भक्तो को भोजन प्रसादी ग्रहण कराई जाएगी. इस आयोजन में आप सभी सह परीवार सादर आमंत्रित हैं.