राजसमन्द

एक बेटी को शिक्षित करना एक पीढ़ी को शिक्षित करने का कदम है : मीनल पालीवाल

paliwalwani
एक बेटी को शिक्षित करना एक पीढ़ी को शिक्षित करने का कदम है : मीनल पालीवाल
एक बेटी को शिक्षित करना एक पीढ़ी को शिक्षित करने का कदम है : मीनल पालीवाल

राउमावि पसुन्द में हुई बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान पर कार्यशाला

राजसमंद : पालीवाल समाज के सक्रिय युवा समाजसेवक श्री नीलेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पसुन्द में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का अयोजन किया गया.

अध्यक्षता प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार टैलर ने की, जबकि मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता मीनल पालीवाल थी. पालीवाल कहा कि एक बेटी को शिक्षित करना एक पीढ़ी को शिक्षित करने का कदम है. लड़कियों की शिक्षा में निवेश समुदायों, देशों और पूरी दुनिया को बदल सकता है. जो लड़कियां शिक्षित होने में सक्षम हैं, उन्हें शिक्षा लेने का पूरा अधिकार है.

वो अपनी आजीविका कमा सकती हैं और अपने परिवार की देखभाल कर सकती हैं. इस तरह उच्च शिक्षा से वो एक जिम्मेदार महिला बन सकती हैं और अपने परिवार के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकती हैं. जागरूकता कार्यशाला में मासिक धर्म स्वच्छ्ता, गुड़ टच-बेड टच, बाल विवाह, महिला सशक्तिकरण विष्ययक चर्चा भी हुई. 

इस अवसर पर हरीश चरनाल, भरत सिंह, मुरली मनोहर सालवी, ओम प्रकाश पालीवाल, रजनीश पालीवाल, रेणु दाधीच, भावना नंदवाना, ऋतु शर्मा, मीरा रेगर, नीतू कुँवर, अशोक कुमार जोशी, सहित विद्यालय स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News