राजसमन्द

राजसमंद में द्वारकेश राष्ट्रीय साहित्य परिषद का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

Paliwalwani
राजसमंद में द्वारकेश राष्ट्रीय साहित्य परिषद का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
राजसमंद में द्वारकेश राष्ट्रीय साहित्य परिषद का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

राजसमंद :

  • द्वारकेश राष्ट्रीय साहित्य परिषद का प्रतिभा सम्मान समारोह शुक्रवार शाम को पुरानी सब्जी मंडी गांधी पार्क में आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रचना तैलंग ने की व मुख्य अतिथि लोक अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्पत लड्ढा रहे. दाऊ दर्शन पालीवाल की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. संचालक हेमंत गुर्जर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. संरक्षक डॉ. राकेश तेलंग ने प्रतिभा सम्मान सामारोह आयोजित करने के उद्देश्य बताए.

कार्यक्रम में कुश्ती कोच लीलाधर पालीवाल, 50 बार रक्तदान करने वाले गौतम शर्मा व कवि नरेंद्र सिंह रावल को सम्मानित किया. इस दौरान सचिव धर्मेंद्र बंधु, यशवंत शर्मा, बंशी लाल रांका, गोविंद औदीच्य, महेश बगरवाल, संरक्षक फतह लाल अनोखा, नवनीत पालीवाल, चतुर कोठारी, हरीश श्रीमाली, कन्हैया लाल दाधीच, प्रमोद सनाढ्य अफजल खान अफजल, नरेंद्र चंचल, चंद्र शेखर नारलाई, काव्य गोष्ठी मंच अध्यक्ष सतीश आचार्य, रवि नंदन चारण, धीरेंद्र शर्मा, शिल्पी दिनेश श्रीमाली, कवि कानू पंडित, नारायण सिंह राव निराकार, राधेश्याम राणा, गौरव पालीवाल, तेज राम कुमावत, पुष्पा पालीवाल, भारती तैलंग, लक्ष्य गोस्वामी, गणेश गिरी गोस्वामी, गोविंद दास वैष्णव, अखिलेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन कवि सूर्य प्रकाश दीक्षित ने किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News