राजसमन्द
कूँची ओर कलम से समाज में बढ़ते बलात्कार पर हुई चर्चा : मासिक पहल पत्रिका का हुआ विमोचन
Kishan Paliwal-M. Ajnabee● हम दस दिन मायूस हो जाएगे, जस्टिस जस्टिस चिल्लाएगे, फिर सब भूल जाएगे : हेमा पालीवाल
देवगढ़ । नगर के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की संस्था नेहरू युवा केंद्र के कॅरियर महिला मंडल द्वारा सामाजिक मुद्दे पर आधारित विषय समाज में बढ़ते बलात्कार पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे महिला मंडल की महिलाओ ओर युवतियो द्वारा पहल पत्रिका का विमोचन किया गया। मंडल संरक्षक भावना महेश पालीवाल ने डॉ सुमिता जैन, लेखक रमेश कुमार कंसारा, नवल सिंह चौहान, राजेंद्र सनाढ्य, निशा चुण्ड़ावत, गोविंद सिंह भागावड, रानी ठाकुर, हेमा पालीवाल, पूजा मेहता, पवन सेन का आभार व्यक्त किया। पत्रिका का विमोचन निशा, शिल्पा सेन, शिखा सोनी, नीलम पँवार, इंद्रा देवी, वंशिका कंसारा द्वारा किया गया। इस पत्रिका के माध्यम से डॉ सुनीता जैन ने कहा की कानून तो हो परंतु साथ ही महिलाओं के प्रति समाज में सम्मान का भाव होना आवश्यक है। इसके लिए महिलाओं के दैहिक बोध को प्रदर्शित करने वाली सभी प्रकार की अभिव्यक्तियों और साधनों को नियंत्रित करना होगा। चित्रकार नवल सिंह चौहान द्वारा समाज मे बढ़ते दुष्कर्म को रंगो द्वारा प्रदर्शित किया गया। निशा चुण्ड़ावत ने बढ़ते बलात्कार और हमारा दायित्व पर पूर्व खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार कंसारा ने दुष्कर्मों की बढ़ती आंधी जीवन का अभिशाप बनी है, अब बहुत बह चुका पानी, दोहराये नही फिर ऐसी कहानी, पवन सेन ने उस के दर्द का एहसास तुम क्या जानो । मुझे इंसाफ चाहिए उसकी आँखो से निकलते रक्त का अहसास तुम क्या जानों, साकेत साहित्य संस्थान, राजसमंद से राजेन्द्र सनाढ्य राजन ने मानवता के दर्शन, पूजा मेहता ने आखिर पांच साल की बच्ची को, साड़ी कैसे पहनाऊँ मै, कपड़ो के कारण होते बलात्कार, जो कहे उन्हें बतलांऊ मैं, अगर अब भी हम ना सुधरे तो, एक दिन ऐसा आएगा, इस देश को बेटी देने में, भगवान भी जब घबराएगा, हेमा पालीवाल ने हम दस दिन मायूस हो जाएगे, जस्टिस जस्टिस चिल्लाएगे, फिर सब भूल जाएगे, हाँ मिल जाएगी, सजा दोषियों को, ये तय है फिर भी कुछ दिनो बाद और भी दरिंदे आएगे, रानी ठाकुर ने इंसान की हेवानियत बढ़ रही हैं पर अपनी बात पत्रिका के माध्यम रखी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Kishan Paliwal-M. Ajnabee...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406