राजसमन्द
देवगढ़ अपडेट : कोरोना टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियां दूर करने गांव-गांव दस्तक दे रही है भावना पालीवाल
Kishan Paliwal-M. Ajnabee● गांव-गांव जाकर बता रही है टीकाकरण का महत्व-कर रही है पंजीकरण
● भावना द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान, जमकर हो रही प्रशंसा
देवगढ़. राजसमंद जिले में तेजी से पाँव पसारते कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे है. जिला प्रशासन की तरफ से भी तमाम कोशिश की जा रही है की लोग अपने घरो से कम से कम निकले इस कड़ी में सूचना और तकनीकी मंत्रालय की संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस, वोडाफ़ोन इंडियालर्निंग लिंक फ़ाउंडेशन ओर वीएलई भावना महेश पालीवाल द्वारा डिजिटल वेन से क्षेत्र के कई दूर-दराज के गांवो में जाकर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. भावना पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि गांव, ढाणी, चौपाल, पेड़ के नीचे जहां भी ग्रामीणो को सुविधा हो वहां जाकर उनका वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इस वेन में टेलीमेडिसिन, कोविड वैक्सीनेशन सहित कई सुविधाए उपलब्ध हैं. गांवो मे कई प्रकार की भ्रांतिया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के कारण वैसे ही कई अशिक्षित ग्रामीण असमंजस में है. कैसे मोबाइल रजिस्ट्रेशन होगा इसलिए टीम द्वारा जाकर उनकी शंकाओ को दूर किया जाता है. उन्हें समझाया जाता है ओर उन्हे परिवार सहित अधिक से अधिक पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जाता हैं. वेन द्वारा खिमातों की बरजाल, भेरा गुड़ा, बड़ी बरजाल, बाघना, कामलीघाट, स्वादड़ी, मांडावाड़ा सहित कई जगह पर कार्य किया. बरजाल सरपंच सुरेश सिंह रावत ओर स्वादड़ी सरपंच त्रिलोक सिंह ने पालीवाल वाणी को बताया कि वीएलई भावना पालीवाल द्वारा ग्रामीण स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए काफी अच्छे प्रयास किए जा रहे है क्योंकि नगर में सभी सुविधा युक्त होते है. लेकिन छोटी-छोटी ढाणीयो की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ओर सतर्कता की कमी है जो इस डिजिटल वेन द्वारा पूरी हो रही है. इस अवसर पर जिला प्रबंधक माधो सिंह भाटी द्वारा मास्क वितरण कर सफाई, दवाई और कड़ाई-जीतेंगे कोरोना से लड़ाई का संदेश दिया.
● पंजीकरण के लिए जरूरी है : अगर कोई व्यक्ति कोरोना टीके के लिए अपना पंजीकरण करना चाहता है तो इस डिजिटल वेन के पास एक आई डी लेकर जाना होगा. एक मोबाइल नंबर से चार लोगो का पंजीकरण कराकर सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं. इस कार्य को देखकर ग्रामीणजनों के साथ शासन-प्रशासन के आला अधिकारी भी भूरी-भूरी प्रशंसा करते नहीं थकते. क्योंकि कोरोना काल में लोग घरों में सुरक्षित बैठकर अपनी रक्षा कर रहे हैं, ऐसे में भावना पालीवाल और उनकी टीम जिस प्रकार से निःशुल्क सेवा भावना से कार्य कर रही हैं, वो सराहनीय और कोरोना वांलेन्टियर की भूमिका में अहम रोल अदा कर रही हैं.
● पंजीकरण के बाद चुन सकते है केंद्र : ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा लिया तो अपनी सुविधा के अनुसार अपने पास के कोविड टिकाकरण स्थल को चुन सकते है.
● पालीवाल वाणी मीडिया.Kishan Paliwal-M. Ajnabee...✍️