राजसमन्द

गौमाता सनातन वैदिक धर्म का मूल तत्व : संत अवधेश चैतन्य महाराज सूरज कुंड धाम

paliwalwani
गौमाता सनातन वैदिक धर्म का मूल तत्व : संत अवधेश चैतन्य महाराज सूरज कुंड धाम
गौमाता सनातन वैदिक धर्म का मूल तत्व : संत अवधेश चैतन्य महाराज सूरज कुंड धाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में गौमाता को राष्ट्र माता का सम्मान देकर देव भूमि, भारत से गौहत्या का कलंक मिटाए

चारभुजा/कसार. सनातन वैदिक गुरुकुल चारभुजा कसार में गौमाता राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए गौ ध्वज की स्थापना की गई। राजसमंद लोकसभा गो प्रवक्ता राव दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज अविमुक्तेश्वरानंद महाराज की गौमाता को राष्ट्र माता का सम्मान दिलाने के लिए पूरे भारत में गौ ध्वज स्थापना कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है.

इसी कड़ी में सभी संतो, व सभी सनातन धर्म के धर्म ध्वज रक्षक व जगतगुरुओ के सुभाशीष से देशभर में चलाये जा रहे, गौमाता राष्ट्रमाता अभियान के तहत गौध्वज की स्थापना संतो की पावन उपस्थिती में हुई. परम् पूज्य गौसंत अवधेश चैतन्य महाराज सूरज कुंड धाम, गौ सरपंच देवपुरा किशन पंवार, सनातन वैदिक संस्थान के अध्यक्ष उमेश द्वीवेदी, लाल सिंह करेडा, लहरी लाल देवडा, शंकर सुथार, धर्मेश सुथार, रमेश दास, रमेश नकुम, दीपाराम, गोटु तेली, हरिराम सहित कई गौभक्त उपस्थित रहे. 

गुरुदेव ने प्रवचन में बताया कि गौ सेवा से ही राष्ट्र का कल्याण संभव है, गौ माता राष्ट्र कि माता है और उसे मां दर्जा मिलना ही चाहिए, गौमाता का संरक्षण व संवर्धन होना ही चाहिए, गौमाता का जब तक रक्त भारत भूमि पर पड़ता रहेगा तक तक कोई हवन, अनुष्ठान सफल व परिपूर्ण नहीं हो सकता.

समस्त पुजारियों, पंडितों गौभक्तों, ग्रामवासियों की मौजूदगी में गौध्वज की स्थापना की गयी. इस दौरान गौमाता राष्ट्र माता गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के गौ सरपंच किशन पंवार ने गौमाता को राष्ट्र माता गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के निमित पूरी जानकारी दी. गौमाता के कारण ही भारत विश्व गुरु था और रहेगा. जब तक गौमाता राष्ट्र माता नहीं बन जाती. तब तक ये अभियान चलता रहेगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News