राजसमन्द
शोक समाचार : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती रूकमा बाई पालीवाल का निधन
paliwalwani
वासेड़ा दड़वल :
पालीवाल समाजजनों को अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि श्रीमान मांगीलाल पालीवाल, भवानी शंकर पालीवाल की पूज्यनीय माताश्री श्रीमति रुकमा बाई पति श्री स्वर्गीय नंदराम जी पालीवाल ग्राम. वासेड़ा दड़वल में हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 13 फरवरी 2024 को ग्राम. वासेड़ा से प्रात : 9ः30 बजे के आसपास मोक्षधाम जाएगी. उक्त जानकारी समाजसेविका श्रीमती तारा देवी पालीवाल, उदयपुर ने पालीवाल को दी.