राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री ख्याली लाल पालीवाल ने ली अंतिम सांस
Paliwalwaniसोरडाई (पीपरडा) : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के समाज सुधारक एवं प्रसिद्व समाजसेवी श्री ख्यालीलाल ब्रह्मलीन पृथ्वीराज जी पालीवाल (बागोरा) का आज दिनांक 10 जून 2022 को सोरडाई (पीपरड़ा) में आकस्मिक निधन हो जाने से समाज में शोक की लहर छा गई. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 10 जून 2022 को सुबह 9 : 30 बजे निज निवास ग्राम. सोरडाई (पीपरड़ा) जिला राजसमंद, राजस्थान से सोरडाई मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री विनोद बागोरा, गोपाल बागोरा (बड़े भ्राताश्री) एवं ब्रह्मलीन मदनलाल बागोरा, अंबालाल बागोरा (अनुज भ्राताश्री) तथा ललित पालीवाल, लव पालीवाल के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री आशीष जोशी एवं श्री सुरेश पुरोहित (बड़ा भाणुजा) ने पालीवाल वाणी को दी.