राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती कसनी बाई दवे का निधन, अंतिम यात्रा कल
paliwalwani
बामन टूंकड़ा :
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती कसनी बाई पति ब्रह्मलीन गोपीलाल जी दवे माण्डवत (ग्राम. बामन टूंकड़ा) का आज दिनांक 16 जनवरी 2024 मंगलवार को निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 17 जनवरी 2024 बुधवार को निज निवास ग्राम. बामन टूंकड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान से सुबह 9 : 00 बजे प्रस्थान होकर गामती नदी मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री भगवान दवे, मांगीलाल दवे, कैलाश दवे, सुरेश दवे की पूजनीय माताजी एवं जगदीश दवे, राजेन्द्र दवे, घनश्याम दवे, चेतन दवे, नारायण दवे, विनोद दवे, ललित दवे, तरूण दवे की दादाजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री रमेश पुरोहित (जेतपुरा) एवं श्री राकेश दवे (पालीवाल) ने पालीवाल वाणी को दी.