राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजेसवी श्री कमलकांत जी जोशी का निधन, अंतिम यात्रा कल
paliwalwaniदड़वल. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री कमलकांत जी जोशी का आज दिनांक 12 अप्रैल 2024 शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 13 अप्रैल 2024 शनिवार को सुबह 9.30 बजे निज निवास ग्राम. दड़वल से प्रस्थान होकर मुक्ति जाएगी.
आप सर्वश्री पन्नालाल जोशी, रमेश जोशी के भाई एवं लक्ष्मीकांत जोशी, चेतन जोशी के पूजनीय पिताजी तथा आनंद जोशी के दादाजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री हीरालाल जोशी दड़वल एवं डॉ. सुरेन्द्र पालीवाल पानेरियों की मादड़ी-उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.