राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती नारायणी बाई पुरोहित का निधन
paliwalwaniबागोल.
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नोहरा, बागोल की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती नारायणी बाई धर्मपत्नी श्री मथूरेश जी पुरोहित का आज दिनांक 28 अप्रैल 2024 रविवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 28 अप्रैल 2024 रविवार को प्रात. 8.30 बजे निज निवास नोहरा, बागोल जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ.
आप सर्वश्री चंद्रप्रकाश पुरोहित, पुरुषोत्तम पुरोहित की पूजनीय माताजी एवं हेमंत पुरोहित, ताराशंकर पुरोहित, अनिल पुरोहित, जितेंद्र पुरोहित की दादीजी थी. उक्त जानकारी युवा समाजसेवक श्री गिरिराज जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.
● अस्थि संचय का कार्यक्रम : कल दिनांक 29 अप्रैल 2024 सोमवार को सुबह निज निवास से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पर अस्थि संचय (तीसरा) रखा गया हैं.