राजसमन्द

कैरियर महिला मंडल ने संघर्ष से बनाई नई राह : सांसद दिया कुमारी

Kishan Paliwal-M.Ajnabee...✍
कैरियर महिला मंडल ने संघर्ष से बनाई नई राह : सांसद दिया कुमारी
कैरियर महिला मंडल ने संघर्ष से बनाई नई राह : सांसद दिया कुमारी

● अभिरुचि शिविर के समापन पर दी रंगारंग प्रस्तुतिया, कैट वॉक ने किया अचंभित
● महफ़ूज़ रहे तेरी आन सदा, चाहे जान मेरी ये रहे ना रहे

देवगढ़। भारतीय ओर पाश्चात्य नृत्यो का संगम, भंगड़ा ओर सुर, कथ्थक से थिरकते कदम ओर सूरो की सुरमयी सरिता यह सब कुछ था नगर में आयोजित नेहरू युवा केंद्र के कैरियर महिला मंडल के निशुल्क प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में नेहरू युवा केंद्र के महिला मंडल द्वारा क्षेत्र ओर आस पास की 300 महिलाओ को एक मंच पर खड़ा किया तो उनके सम्मान मे हाल तालियो से गूंज उठा।   यह वो महिलाए थी जो क्षेत्र ओर नगर के कई गांवो से आत्म निर्भर बनने के लिए आई ओर मडल द्वारा उन्हें अपने केंद्र पर अपने माध्यम से एक महीने तक निशुल्क पार्लर, डांस, महेन्दी का प्रशिक्षण दिया ओर उनके सपनों को नयी उड़ान प्रदान की कैरियर महिला मंडल द्वारा नगर की भवानी वाटिका मे आयोजित निशुल्क अभिरुचि शिविर के समापन समारोह की अध्यक्षता बाबू लाल कलवाड़िया ओर भावना पालीवाल, मुख्य अतिथि सांसद दिया कुमारी, पूर्व मगरा विकास बोर्ड अध्यक्ष हरि सिंह रावत विशिष्ट अतिथि समाजसेवी धर्म चंद देरासरिया, नेहरू युवा केंद्र से हनुमंत सिंह, भीम सिंह कुंठवा, संगीता कुमारी कोठारीया, शिव चरण वेद, रेखा सोनी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया।

● आपकी एक कोशिश हजारो का जीवन बदल देती

सांसद दिया कुमारी ने बताया की आज हर मुकाम पर हर कदम पर परिवार को संभालने के साथ अपने जोश ओर जुनून से महिला पुरुषो से आगे है ओर मेरा कहना है कि कौन करेगा कोशिश इसका इंतजार मत कीजिये आपकी एक कोशिश हजारो का जीवन बदल देती है ओर जिस प्रकार देवगढ़ जैसे कस्बे में कैरियर महिला मंडल द्वारा जो 3500 महिलाओं को प्रेरणा दी वो सराहनीय है। आज केंद्र सरकार महिलाओ के लिए कई प्रकार की योजनाओ का संचालन कर रही है ओर उन सभी योजनाओ को आप तक लाने का ओर महिला मंडल को मदद देने का मेरा पूरा प्रयास रहेगा।

paliwalwani

● खूब थिरके कदम जमकर हुई मस्ती

यह कार्यक्रम सामाजिक परिवर्तन के कई पहलुओ को छु गया कार्यक्रम का संचालन निशा चुण्डावत ओर महेश पालीवाल द्वारा किया गया। समारोह में युवतियो ओर महिलाओ द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतिया देकर पिछले एक माह से सीखा हूनर मंच पर उतारा वही इन प्रतिभागियो के प्रशिक्षक लगातार उनका निर्देशन कर रहे थे। सुबह से शुरू हुए इस आयोजन ने दर्शको को शाम तक अपने सम्मोहन में बांधे रखा। भाग्यश्री ओर प्रियंका ग्रुप द्वारा गणेश वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। उसके बाद युवतियो द्वारा केसरी, सतरंगी राजस्थान, घर मोरे परदेसिया, मर्दानी, छया छया, जिंगाट, छमक छमक, कजरारे कजरारे, मैं बढ़िया तू भी बढ़िया, पापा मेरे पापा, बम बम भोले, फ़र्स्ट क्लास, माइ नेम इस लखन, क्या बात है, बाजू बंद री लूम, चने के खेत में, बारिश की बुँदे, बाजू बंद री लूम, रशके कमर, नींबुड़ा, लॉन्ग लाची, रंगीलों ढोलना, बच्चों द्वारा इतनी सी हंसी, तेरा बज़्ज, कह दु तुम्हें, तेनु सूट सूट करदा, छम छम, गलत बात, तुझे मिर्ची लगी तो, बेजुबान, अभी तो पार्टी शुरू हुई है, ओ रि चिरिया नन्ही सी चिड़िया आदि पर जोरदार प्रस्तुतिया दी। सामाजिक परिवर्तन के खिलाफ जब सैकड़ों महिलाओं ने एक मंच पर अपनी एकजुटता दिखाई तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा। मंडल संरक्षक रेखा सोनी ने पालीवाल वाणी को बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला की अस्मिता का बोध करवाना है। महिला स्वयं अपने महत्व व क्षमताओं का बोध करे ओर अपनी आत्म निर्भरता समाज के सामने लाये ओर मंडल ने अभी तक 3500 महिलाओ को हूनरमंद बनाने का प्रयास किया है।

paliwalwani

● लाइव, सेल्फी का दौर कई घंटे चला

पहली बार जब ग्रामीण ओर नगर के महिलाओ द्वारा डांस, ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी जा रही थी तो इस दौरान युवतियो द्वारा जमकर उत्साहवर्धन किया गया। डांस की मुद्राओ को ना सिर्फ सेल्फी के साथ केमरे में कैद किया गया। बल्कि फ़ेस बूक सहित अन्य सोश्यल मीडिया पर जमकर लाइव शेयर किया गया।

paliwalwani● युवतियो के कैट वॉक ने किया अचंभित

रेम्प पर जब नन्हीं-नन्हीं परियों एवं युवतियों ने पैरों को थिरकाते कैट वॉक किया तो महिलाओ ने तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। रेम्प पर 100 युवतियों ने फैशन शो में रंग-बिरंगी ड्रेस ओर भारतीय परम्परा और विदेशी वेशभूषा में रेम्प पर कैटवॉक किया तो देखते ही रह गये उनके द्वारा पहनी गई ड्रेस में कोई परी लग रही थी तो कोई मॉडल दिख रहा था। किसी ने सेल्फी के अंदाज में रेम्प आ कर अपना पॉज दिया तो किसी ने हाथ हिला कर। प्रशिक्षिका दीपाली चौहान ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस प्रकार के फैशन शो के आयोजन से यूथ को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। मौजूद परिजनों ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए खुब तालियां बजाई, वही सीटी बजा कर प्रोत्साहित किया।

paliwalwani

● इनकी रही मौजूदगी-सफल रहा आयोजन

सर्वश्री मुकेश भट्ट, प्रवीण रेगर, कन्हैया साहू, दीपिका खोखर, विजय लक्ष्मी धाभाई, पुष्पा जोशी, पल्लवी सीसोदिया, अवंतिका शर्मा, दीपाली, किरण नंगारची, कविता चौहान, प्रियंका सोनी, कविता खोखर, भावना सुखवाल, पुष्पा जोशी, विनीता शर्मा, संगीता सेन, प्रियंका, नीलम पँवार, प्रवान्तिका, डाली कुमारी, डिंपल सेन, भावना रेगर, प्रियंका व्यास, चाँदनी, अदिति, रिधिमा, सुनीता खोखर, चेतना, रंजना, दर्शना पालीवाल, गपपु चुंडावत, निकिता, लोकेश, दशरथ कंवर, मनीषा आदि की मौजूदगी से कार्यक्रम पूर्णता सफल रहा।

paliwalwani

paliwalwani
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Kishan Paliwal-M.Ajnabee...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ....

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News