राजसमन्द
भगवान परशुराम जयंती घर पर ही मनाने की अपील: राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेश पुरोहित
Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwalकांकरोली । 25 अप्रेल शनिवार को भगवान विष्णु के छठे अवतार सनातनियों के गौरव श्री राजराजेश्वर भगवान परशुरामजी का जन्मोत्सव है। युवा ब्रह्मशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेश पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सभी भाई सनातन धर्म प्रेमी व समाज बंधु सभी भगवान परशुराम का जन्मोत्सव अपने-अपने घरों पर ही मनावे। शासन-प्रशासन के द्वारा दिए गए समय-समय पर दिशा-निर्देशों की पालना करें व अपने घर पर भगवा ध्वज लगाए तथा संध्या समय पर घर पर भगवान परशुराम जी की छवि स्थापित करके आरती करे और घर पर ही दीपदान करे व वैश्विक संकट से जगत की रक्षा व सभी का कल्याण हो ऐसी भगवान परशुरामजी से प्रार्थना व कामना करें और सभी घर पर रहे, स्वस्थ रहे, सामर्थ्य अनुसार सहयोग करे। अनुशासन से जल्दी ही कोरोना हारेगा भारत जीतेगा ऐसी कामना आप सबकी ओर से भगवान परशुराम से करता हुं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!