राजसमन्द

शिलान्यास व लोकार्पण-जारी रहेगा विकास का क्रम: माहेश्वरी

Suresh Bhatt
 शिलान्यास व लोकार्पण-जारी रहेगा विकास का क्रम: माहेश्वरी
शिलान्यास व लोकार्पण-जारी रहेगा विकास का क्रम: माहेश्वरी

राजसमंद। राजसमन्द नगर परिषद के अन्तर्गत शहर में विभिन्न कार्यो के शिलान्यास एवं लोकार्पण  उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुए।  सुबह सबसे पहले राजनगर में फव्वारा चौक स्थित ओड बावड़ी जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास हुआ। यहां मंत्री माहेश्वरी व सभापति सुरेश पालीवाल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और इसके बाद शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत की। शिलान्यास रस्म के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने परिषद आयुक्त ब्रजेश रॉय, अधिशाषी अभियन्ता मनीष अरोड़ा सहित अन्य तकनीकी अधिकारियों से जीर्णोद्धार कार्य के बारे में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा जलस्रोतों के पुनुरुद्धार का काम पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने बावड़ी पर आवाजाही के मार्ग को लेकर क्षेत्रवासियों से बातचीत भी की तथा जनहित के इस कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की। इसके बाद मंत्री ने राजनगर नया बस स्टेण्ड पर परिषद की ओर से नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी, भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष महेन्द्र टेलर, उप सभापति अर्जुन मेवाड़ा, पार्षद देविका निष्कलंक, हिम्मत मेहता, राजेश पालीवाल, मोहन कुमावत, जया माली, विजय बहादुर जैन, उत्तम कावडिय़ा सहित कई जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रमों में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने मल्यार्पण कर मंत्री व सभापति का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद दोपहर में उच्च शिक्षा मंत्री ने माणक नगर स्थित राणा राजसिंह बावड़ी पर परिषद की ओर से कराए गए जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण भी किया।
राजसमंद। परिषद की ओर से नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण करते मंत्री माहेश्वरी व सभापति । फोटो-सुरेश भाट

पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News