राजसमन्द
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक संपन्न
Suresh Bagoraराजसमंद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सह जिला संयोजक गिरीश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि परिषद की बैठक में प्रदेश सहसंगठन मंत्री राजेश गुर्जर एवं विभाग संगठन मंत्री पुरण सिंह की उपस्तिथि में मधुकर कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में चल रही देश विरोधी गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश सहसंगठन मंत्री राजेश गुर्जर ने कहा कि गुरमेज कोर जो केंपेन कर रही हे वो बिलकुल निराधार है। उन्होंने जो मिडिया में कहा की उनके पिता युद्ध में शहीद हुए तो वो यह बात बिलकुल गलत साबित हुई और उनके पिताजी कारगिल युद्ध में नही बल्कि युद्ध के पश्चात 3 महीने बाद इस्लामिक आतंकवादी हमले में शहीद हुए थे। परिषद् गुरमेज कोर से मांग करती हे की उनको इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोलना चाहिए जिसका परिषद समर्थन करेगा। बैठक में विभाग संयोजक प्रवीण सिंह आसोलिया, जिला संयोजक ललित खिंची, जिला कार्यसमिति सदस्य रतन जाट, चेतन जोशी, अनिल कुमावत, नगर मंत्री उज्जवल जैन, निलेश जोशी, खुशवंत झाला, सह मंत्री दीपक पालीवाल, जिला संयोजक नरेश माली एवं उज्जवल राज त्रिवेदी उपस्तिथ थे।