राजसमन्द

गोस्वामी परिवार ने खेल नगरवासियों के संग होली

Suresh Bhat
गोस्वामी परिवार ने खेल नगरवासियों के संग होली
गोस्वामी परिवार ने खेल नगरवासियों के संग होली

कांकरोली। पृष्टिमार्गीय की तृतीय पीठ कांकरोली स्थित प्रभु श्रीद्वारिकाधीश के संग जिला मुख्यालय पर रविवार को आयोजित हुए फोगोत्सव में इस दौरान फागोत्सव को लेकर प्रभु के आगमन पर निकाली गई शोभायात्रा में गोस्वामी पराग कुमार, गोस्वामी नैमिष कुमार, कपिल कुमार बावा, संजीव कुमार, गोस्वामी शरण कुमार महाराज सहित गोस्वामी परिवार के स्वागत में खड़े शहरवासियों के साथ गुलाल उड़ाते हुए होली उत्सव मनाया। प्रभु के सुखपाल को गुर्जर, गौरवा, सनाढï्य व जाट समुदाय के युवओं ने हाथों पर उठाकर नगर भ्रमण करवाया। तो वहीं दूसरी ओर सुखपाल के साथ चलने वाले चांद, सुरज सहित अन्य प्रकार के सस्त्र उठाने व प्रभु के समक्ष चंवर ढुलाने के लिए कुमावत व पुर्बिया समाज की परंपरा रही है। सडक़ों के दोनों ओर खड़े श्रद्धालुओं पर गोस्वामी परिवार सहित श्रद्धालुओं ने गुलाल व फूल की पत्तियां उड़ाते हुए होली की शुभकामनाएं दी।

श्रद्धालुओं ने बिछाए पलख पावड़े, जगह-जगह हुआ स्वागत

कांकरोली में दस साल बाद फागोत्सव में पधारे प्रभु लाडीलेश एवं प्रभु मदन मोहन के स्वागत में शहरवासियों ने पलकपावड़े बिछाए। प्रभु का नाथद्वारा, धोईन्दा, टीवीएस चौराहा, जलचक्की, कांकरोली बस स्टेण्ड पर आतिशबाजी व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रभु के साथ आए इते बड़े काफीलें से नगर वासी हतप्रध रह गए तथा काफीले में शामिल गोस्वामी नेमिष कुमार महाराज को जनता ने पगड़ी, उपरणा एवं माला पहनाकर बहुमान किया।

फाग सवारी के दौरान सुखपाल में बिराजित प्रभु द्वारिकाधीश का स्वरूप व लाल मखमली गुलाल  में सरोबर श्रद्धालु। फोटो- सुरेश भाट

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News