राजसमन्द
श्री गुप्तेश्वर महादेव को धराया 1151 लीटर दूध का भोग
Suresh Bhatराजसमंद। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 26 स्थित 965 वर्ष प्राचीन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्तों की ओर से पण्डित बिंदुलाल सनाढ्य एवं पार्षद कुशलेन्द्र दाधीच के सान्निध्य में गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में शिव भक्तों द्वारा 1151 लीटर दूध का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। दूध प्रसाद वितरण का शुभारम्भ नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, पार्षद कुशलेन्द्र दाधीच, साहित्यकार त्रिलोकी मोहन पुरोहित, कांकरोली थानाधिकारी लक्ष्मण राम विश्नोई, पार्षद हिम्मत मेहता, हेमंत रजक, प्रकाश गमेती, भारत विकास परिषद अध्यक्ष राकेश गोयल व युवा समाजसेवी मुकेश कंसारा के सान्निध्य में किया गया। इस अवसर पर मिल्क रोज, गन्ने का रस व फरियाली साबुदाना खिचड़ी व नारंगी फल का प्रसाद भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में लक्ष्मण सिंह सिसोदिया, गौरीशंकर कुमावत, द्वारकाप्रसाद पालीवाल, हिम्मत रांका, निर्मल दक, गोवर्धन वैष्णव, महेश दाधीच, मोहन लाल कुमावत, ईश्वर सेन, राजेश चौधरी, लक्ष्मण टांक सहित अन्य भामाशाहों ने अपना योगदान दिया तथा अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर पार्षद कुशलेन्द्र दाधीच व युवा समाजसेवी मुकेश कंसारा ने आगंतुक अतिथियों का इकलई पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक मुकेश कंसारा ने बताया कि गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में पिछले चार वर्षो से लगातार महाशिवरात्रि के अवसर पर दूध के भण्डारे का आयोजन निर्बाध रूप से शिव भक्तों के सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षद दाधीच की ओर से मंदिर के लिए डिजीटल घड़ी भेंट की गई।
राजसमंद। शिवरात्रि पर गुप्तेश्वर माहदेव मंदिर पर पुजा-अर्चना करते गर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल व दर्शन करते श्रद्धालु। फोटो-सुरेश भाट