Breaking News
आज का राशिफल 30 नवंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें इजराइली सैनिकों ने दो फिलिस्तीनी बच्चों को गोली मारी शव के साथ एक साल से सो रही थीं बेटियां : दो बेटियों ने मां का अंतिम संस्कार नहीं किया स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में भैंस देखना मतलब अमीर बनना, लेकिन अगर पूंछ दिख जाए तो फिर..., जानिए मणिपुर के सबसे पुराने अलगाववादी संगठन ने डाले हथियार, गृहमंत्री अमित शाह ने दी जानकारी
Thursday, 30 November 2023

राजसमन्द

एरिगेशन पाल पर नवनिर्मित सीसी सडक़ का उद्घाटन

23 June 2015 04:07 PM
pराजसमंद,नगर,परिषद्,सुविधार्थ,इरिगेशन,पाल,स्थित,मगर,स्थान,कमलबुर्ज,नवनिर्मित,सीसी,सडक़,उद्घा��न,मंगलवार,किया,गया,कार्यक्रम,तहत,प्रारम्भ,में,स्थानीय,पार्षद,विशाखा,तिवारी,श्रीफल,वधारा,इसके,बाद,सभापति

राजसमंद। नगर परिषद् की ओर से जन सुविधार्थ इरिगेशन पाल पर स्थित मगर स्थान से कमलबुर्ज तक नवनिर्मित सीसी सडक़ का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम के तहत प्रारम्भ में स्थानीय पार्षद विशाखा तिवारी ने श्रीफल वधारा। इसके बाद सभापति आशा पालीवाल ने पूजा-अर्चना की तथा मोली बंधन खोल कर सडक़ का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान सभापति ने बताया कि सिंचाई विभाग उद्यान एवं पाल पर आगे तक भ्रमण करने वाले आमजन की सुविधार्थ पाल पर शेष रहे भाग में सीसी सडक़ निर्माण का निर्णय किया गया। इसके तहत मगर के पास बने द्वार से अदब की छतरी होते हुए पाल के अंतिम छोर कमलबुर्ज तक करीब डेढ़ किलोमीटर के भाग में सीसी सडक़ का निर्माण किया गया है जिस पर करीब 23 लाख रूपए

व्यय हुए है। सडक़ बनने से लोगों को भ्रमण में काफी सुगमता रहेगी। इस अवसर पर उप सभापति अर्जुन मेवाड़ा, पार्षद चुन्नीलाल पंचोली, जयदेव कच्छावा, अशोक टांक, विशाखा तिवारी, मोहम्मद इकबाल खान, रमेश खिंची, हिम्मत कुमावत, चुन्नीलाल कुमावत, पूर्व पार्षद प्रदीप पालीवाल, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रजीत तिवारी, पूर्व उप सरपंच अरविन्द नंदवाना सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

फोटो- इरिगेशन पाल पर नवनिर्मित सीसी सडक़ का उद्घाटन करती सभापति आशा पालीवाल।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News