राजसमन्द
वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
Suresh Bhattराजसमंद। शक्ति पब्लिक स्कूल उप्रावि देवथड़ी का वार्षिकोत्सव गुरुवार को ग्राम में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रमाण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुंदरचा ग्राम पंचायत सरंपच शंकरलाल गुर्जर ने की। वहीं मुख्य अतिथि रामावि उमठी प्रधानाध्यापक गोविन्दलाल पालीवाल थे जबकि विशिष्ठ अतिथि विजयशंकर पालीवाल एवं सोहनलाल कुमावत थे। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी नृत्य, देशभक्ति, कविता, नाटक आदि की प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों की ओर से मेवाड़ का लोकनृत्य गवरी का नृत्य कर सब का मन मोह लिया। इस दौरान अतिथियों द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ ही अध्यापक, अध्यापिकाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक सुरेशचन्द्र कीर ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों से अवगत कराते हुए सभी का आभार ज्ञापित किया।
फोटो- शक्ति पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में सांस्कृति प्रस्तुति देते विद्यार्थी एवं उपस्थित विद्यार्थीगण।