राजसमन्द
एक शाम पाटिया महादेव के नाम 24 फरवरी को
Suresh Bhatt
राजसमंद। जिले के बामन टूंकड़ा गांव में महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। महोत्सव के तहत 24 फरवरी को धरती नमकीन द्वारा आयोजित एक शाम पाटिया महादेव के नाम विशाल भजन संध्या में न्यू राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप के निर्देशन में मेवाड़ के भजन गायक जगदीश वैष्णव एण्ड पार्टी मुंगाणा, भजन गायिका खुशबू कुंभट जोधपुर, भजन गायक किशोर लक्खा चित्तौडग़ढ़ सहित कई कलाकारों द्वारा भक्तिमय प्रस्तुतियां व मनमनोहक झांकियों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। आयोजक शंकरलाल दवे ने बताया कि महोत्सव के आयोजन को लेकर के बालाजी मित्र मंडल, नवयुवक मंडल, नव युवा शक्ति व समस्त ग्रामवासी कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की जा रही है। यह जानकारी प्रवक्ता प्रकाश प्रजापत ने दी।