राजसमन्द

कुमावत समाज का सम्मान समारोह जनवरी में

Suresh Bhat
कुमावत समाज का सम्मान समारोह जनवरी में
कुमावत समाज का सम्मान समारोह जनवरी में

राजसमंद। कुमावत समाज रूणपछौर चौकी संस्थान की बैठक रुणपछौर चौकी कुमावत समाज भवन स्वास्तिक सिनेमा के पास कांकरोली में समाज के अध्यक्ष सुंदरलाल कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। खुशकमल धनारिया ने बताया कि बैठक में समाज की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कबड्डी, रस्सा कस्सी, वालीबॉल, कुर्सी रेस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का निर्णय लिया गया। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 14,15 और 16 जनवरी 2017 को करने का निर्णय लिया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जिले के सभी गांवों की कमेटी गठित कर प्रतियोगिता का प्रभारी नियुक्त किए गए। बैठक में मंत्री कमलेश बावरिया, कोषाध्यक्ष भैरूलाल पालडिय़ा, भंवरलाल धनारिया, लक्ष्मीलाल साबलिया, गिरिराज कनाडिय़ा, नारायणलाल पडिय़ार सहित कई समाजजन मौजूद थे।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News