राजसमन्द
पालीवाल समाज खेलकूद प्रतियोगिता 28 से जोशीयों की मादड़ी में
पालीवाल वाणी ब्यूरजोशीयों की मादड़ी (राज.) । नाथद्वारा के समीपवर्ती जोशीयों की मादड़ी में पालीवाल समाज 44 श्रेणी के तत्वाधान में द्वितीय खेलकूद प्रतियोगिता 2016 का शुभारंभ दिनांक 28 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से होगा। 28 से 30 दिसंबर 16 तक गांव जोशियों की मादड़ी जिला राजसमंद (राज.) में खेलकूद प्रतियोगिता होगी। जिसके तहत कबड्डी, वाॅलीबाॅल, रस्साकस्सी का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (खेलकूद मैदान), जोशीयों की मादड़ी स्थित होगे। पालीवाल समाज 44 श्रेणी इस आयोजन के खेल मंत्री श्री शांतिलाल जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि उद्घाटन समारोह बुधवार दि. 28 दिस. को प्रातः 9 बजे से जोशियों की मादड़ी गांव के राउप्रावि के खेल मैदान में होगा। खेल में कबड्डी वालीबॉल रस्साकसी के मुकाबले भी होंगे। इस आयोजन में विशेष रूप से पालीवाल समाज 44 श्रेणी समाज अध्यक्ष श्री धर्मनारायण पुरोहित, मंत्री श्री तुलसीराम बागोरा, खेल मंत्री श्री शांतिलाल जोशी, जोशीयों की मादड़ी के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण जोशी एवं समस्त 44 श्रेणी कार्यकारिणी पालीवाल समाज एवं समस्त ग्रामवासी की मौजूदगी में आयोजन आयोजित किया जा रहा है। समापन समारोह शुक्रवार दि. 30 दिस. को दोपहर 2 बजे होगा। इच्छुक खिलाड़ी मोबाईल नंबर 09001718736, 09829774699, 09929462152, 0900173260, 09929403775 पर संपर्क कर सकता है। आयोजन में आप सभी सादर आमंत्रित है। इस सूचना को ही आयोजनकर्ता की सूचना समझकर खेलकूद कार्यक्रम स्थल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (खेलकूद मैदान), गांव-जोशीयों की मादड़ी जिला राजसमंद (राज.) पर अवश्य पधारकर आयोजन को सफल बनाएं। पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह भी सभी वरिष्ठ समाजसेवियों, समाजबंधओं, युवा साथियों से अनुरोध करता है कि आयोजनकर्ता एवं समाज के उभरते हुए खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बार जोशीयों की मादड़ी अवश्य पधारकर आशीर्वाद जरूर दिजिए।
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...