राजसमन्द

सांसद राठौड़ ने किया अनूठा नवाचार, मेधावी विद्यार्थी के हाथों हुआ शिलान्यास, पट्टिका पर अंकित कराया नाम

Suresh Bhatt
सांसद राठौड़ ने किया अनूठा नवाचार, मेधावी विद्यार्थी के हाथों हुआ शिलान्यास, पट्टिका पर अंकित कराया नाम
सांसद राठौड़ ने किया अनूठा नवाचार, मेधावी विद्यार्थी के हाथों हुआ शिलान्यास, पट्टिका पर अंकित कराया नाम

राजसमंद। सांसद आदर्श ग्राम पंचायत तासोल के अन्तर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छापरखेड़ी में प्रस्तावित कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए शिलान्यास सांसद हरिओम सिंह राठौड़ के सान्निध्य में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। यहां सांसद राठौड़ ने अपनी आदर्श पंचायत में शिलान्यास-उद्घाटन जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में अनूठा नवाचार करते हुए विद्यालय के ही एक मेधावी विद्यार्थी से न सिर्फ शिलान्यास की रस्म अदा कराई वरन शिलान्यास पट्टिका पर बतौर शिलान्यास कर्ता उसका नाम अंकित करा कर क्षेत्रवासियों में सुकूनदायी संदेश प्रसारित किया। सांसद की पहल पर पहली बार हुए इस नवाचार को लेकर स्थानीय लोगों व बच्चों में काफी उत्साह एवं उत्सुकता बनी रही तथा सभी ने इसे खूब सराहा। कार्यक्रम के तहत सांसद मद से बनने वाले कक्षा-कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद ने कक्षा आठ में अध्ययनरत एवं गत वर्ष सातवीं कक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र नारायणलाल सुथार से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिविधान से पूजा-अर्चना कराकर शिलान्यास की सभी रस्में पूर्ण कराई। साथ ही शिलान्यास पट्टिका का अनावरण भी छात्र नारायण लाल के हाथों ही कराया गया जिस पर शिलान्यास कर्ता के रूप में सबसे उपर उसका नाम अंकित किया गया है। इस मौके पर सांसद ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में नवाचार की यह शुरूआत होना हम सभी के लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय होकर हमारे लिए शुभ संकेत भी है। साथ ही राठौड़ ने घोषणा की है कि अगले सत्र में अव्वल रहने वाला विद्यार्थी ही निर्माण पूर्ण होने पर उक्त नवीन भवन का लोकार्पण करेगा तथा उसका नाम उद्घाटन पट्टिका पर बतौर उद्घाटनकर्ता दर्ज होगा। इस पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों व विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच अनुराधा वैष्णव ने की। कार्यक्रम में सांसद आदर्श ग्राम योजना के कार्यक्रम समन्वयक श्रीकृष्ण पालीवाल, पिपलांत्री के पूर्व सरपंच श्याम सुन्दर पालीवाल, पूर्व उप प्रधान सुरेश जोशी, उप सरपंच रामदास वैष्णव, अतिरिक्त बीईओ संजय पालीवाल, संस्थाप्रधान मीठालाल पालीवाल, तेजशंकर पालीवाल, दौलतसिंह, वार्डपंच दुर्गा कुंवर सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी व विद्यार्थी मौजूद थे। इस दौरान जगदीश पालीवाल ने विद्यालय में नवीन भवन निर्माण के लिए अपनी ओर से एक लाख रूपए देने की घोषणा की वहीं स्थानीय अन्य भामाशाहों ने भी सहयोग राशि की घोषणा की जिनका सम्मान किया गया।

फोटो - मेधावी विद्यार्थी नारायणलाल सुथार से भूमि पूजन कराते सांसद हरिओम सिंह राठौड़। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News