राजसमन्द
महा नवरात्री के शुभारंभ के साथ ही डांडिया रास शुरु
Suresh Bhattराजसमंद। मातारानी के दर पर डांडियों की खनक शनिवार से ही गुंजने लगी। शहर के हर गली मोहल्ले में पांडाल सजाए गए है। रंगर बिरंगी फर्रियों व आकर्षक लाईटिंग के साथ ही गरबा के गीत गूंजने प्रारंभ हो गए। बालकृष्ण स्टेडियम में श्रीलालन गु्रप द्वारा आयोजित भव्य गरबा रास की सभी तैयारिया पूर्ण कर ली। श्रीलालन गु्रप की ओर से आयोजित दस दिवसीय गरबा रास श्ुाक्रवार से किया गया। गु्रप अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया की नवरात्री स्थापना सायं पांच बजे बालकृष्ण स्टेडियम स्थित पंडाल में माताजी की मूर्ति को धूम धाम से किय गया। दस दिवसीय गरबा रास में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रतिदिन आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार प्रदान किए जाएंगे। वहीं प्रतियोगिता में विशेष रूप से विडियोकॉन डीटू एच द्वारा भी पुरुस्कार प्रदान करेंगे। वहीं बेस्ट पुरुष व महिला प्रतिभागी को उपहार स्वरूप चांदी के डंडिया प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपाध्यक्ष भरत सिंह गौरवा, आशीष जोशी, राजनिश बोहरा, समीर सुराणा, पार्षद राजेश पालीवाल, रवि गर्ग राकेश खटीक, रवि, दिनेश पोरवाड़, विशाल गौरवा आदि तैयारियों में जुटे हुए है। वहीं शहर के कई जगहों पर आकर्षक पाण्डाल बना कर फर्रियों व विद्युत सज्जा की गई। नवरात्रा के घट स्थापना के साथ ही पाण्डालों में माता रानी की प्रतिमा की स्थापना की गई।