राजसमन्द
कांग्रेस ने बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग
Suresh bhattराजसमंद। राज्य सरकार द्वारा बिजली दरों में की गई वृद्धि का विरोध करते हुए पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़ के नेतृत्व में कांगे्रस के सभी ब्लॉक व नगर कार्यकर्ताओं ने पुरानी कलेक्ट्रेट एकत्रित होकर कलेक्टे्रट तक पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़ के नेतृत्व में रैली निकालकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया
जनता के साथ छलावा कर रही है भाजपा सरकार : राठौड़
कलक्टर अर्चनासिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कलेक्ट्रेट परिसर में जिला महामंत्री शांतीलाल कोठारी ने ज्ञापन पढक़र सुनाया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़ ने कहा की भाजपा सरकार द्वारा करीब डेढ़ साल में बिजली दरो में दूसरी बार वृद्धि कर महंगाई से जनता की कमर तोड़ दी ओर स्थाई शुल्क भी 30 रु बढ़ा दिया। भाजपा सरकार ने जनता के साथ दोहरा छलावा कर सत्ता हतीयाने का कार्य किया है। कांग्रेस पार्टी इसका कड़े शब्दों में विरोध करती है तथा बढ़े हुए मूल्य वापिस लेने की पुरजोर मांग करती है। इससे पहले आईईआरसी ने 20 फरवरी 2015 को ही बिजली के दामो में 19 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। तब 85 पैसे प्रति यूनिट बढ़े थे। व अभी हाल ही में वापिस 9.6 फीसदी महंगी कर 95 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दिए। जिसका कांग्रेस मूल्य वापिस लेने की मांग की। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, जिला महामंत्री शांतिलाल कोठारी, पूर्व सभापति आशा पालीवाल, पूर्व प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचौली, ब्लाक अध्यक्ष खुमसिंह मुंदावत, मांगीलाल टांक, महिला जिलाध्यक्ष प्रेमदेवी जाट, नगर अध्यक्ष देवेन्द्र कच्छारा, युकां विधानसभा अध्यक्ष मुकेश भार्गव, नगर अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सचिव हरजेन्द्रसिंह चौधरी, कंचन राठौड़, युवा प्रदेश महासचिव दिग्विजयसिंह राठौड़, मनीष सिंह राठौड़, नानालाल सार्दुल, पार्षद रवि गर्ग, अशोक टांक, हेमंत गुर्जर, प्रकाश कुमावत, ब्रजेश पालीवाल, नन्द किशोर, सुंदरलाल कुमावत, विकास सोनी, दिलीप जोशी, राजेंद्र गौरवा, पुष्कर श्रीमाली, नरेंद्रसिंह चौहान, अजय सिंह, समीर सुराणा आदि कई कार्यकत्र्ता व पधाधिकारी उपस्थित थे।
फोटो-राजसमंद। बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग पर कलक्टर को ज्ञापन सौपंते कांग्रेसजन। न्यूज सर्विस