राजसमन्द

संकुल स्तरीय प्राथमिक खेलकुद प्रतियोगिता शुरू

Suresh Bhat/Ayush Paliwal
संकुल स्तरीय प्राथमिक खेलकुद प्रतियोगिता शुरू
संकुल स्तरीय प्राथमिक खेलकुद प्रतियोगिता शुरू

रेलमगरा। संकुल स्तरीय प्राथमिक विद्यालयी छात्र-छात्राओ की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेती खेड़ा धनेरिया गढ़ में हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख व जिला परिषद सदस्य नंदलाल सिंघवी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष बोथलाल जाट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोविन्दलाल सोनी, फतहलाल ढिलीवाल, धनेरिया सरपंच भेरूलाल शर्मा, चरणां सरपंच दिलीप मंडोवरा, राधेश्याम ढोली, पूर्व सरपंच भंवर लाल जटिया, पूर्व उपसरपंच अमर दान चारण। विशिष्ट अतिथि बीईओ महेंद्रसिंह झाला, एबीई गोवर्धन लाल जाट थे। सभी अतिथियों का केंद्राध्यक्ष किरण गर्ग एवं ग्रामवासियो ने उपरणा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां दी गई। प्रतियोगिता में रेलमगरा ब्लॉक की 10 पंचायतो के 26 टीमें छात्र वर्ग और 15 टीमें छात्रा वर्ग से भाग ले रही हैं। जिसमे कबड्ड़ी, खो-खो, जिम्नास्टिक और एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस अवसर पर जनरल रेफरी नीलम सोमाणी, कमलाशंकर मेनारिया, जमना लाल, एसएमसी अध्यक्ष प्रवीण यादव सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। संचालन शंकर लाल मेनारिया ने किया। उद्घाटन मैच छात्र वर्ग में कांटिया खेड़ा व कमल नयन पब्लिक स्कूल धनेरिया के बीच हुआ। जिसमे कांटिया खेड़ा टीम विजयी रही। प्रतियोगिता का समापन मंगलवार सायं को होगा।


 राजसमंद। रेलमगरा में खेलकुद प्रतियोगिता के अवसर उपस्थित छात्र-छात्राए।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News