राजसमन्द

सभी मतभेद भुलाकर भारतवर्ष के गौरव को बढ़ाना होगा : माहेश्वरी

Suresh Bhat
सभी मतभेद भुलाकर भारतवर्ष के गौरव को बढ़ाना होगा : माहेश्वरी
सभी मतभेद भुलाकर भारतवर्ष के गौरव को बढ़ाना होगा : माहेश्वरी

राजसमंद। जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह जिला मुख्यालय स्थित बालकृष्ण स्टेडियम में
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री किरण माहेश्वरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने समारोह में स्वतंत्रता सैनानी मदनमोहन सोमटिया, लीलाधर गुर्जर, पंडित रामचन्द्र बागोरा तथा सुन्दरलाल देवपुरा का श्रीफल, शॉल एवं रजत पदक प्रदान कर सम्मान किया। वहीं समारोह में जिलेभर में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 38 प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृित चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा ने किया। परेड में गु्रप ए में होम गार्ड ने प्रथम एवं राजस्थान पुलिस बल प्लाटून नम्बर 2 के दल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि गु्रप बी में राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने प्रथम एवं विद्या निकेतन स्कूल के बैण्ड ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर कलक्टर अर्चना सिंह, एसपी डॉ. विष्णुकांत शर्मा, जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी, सीईओ सीआर मीणा, सभापति सुरेशचन्द्र पालीवाल उपसभापति अर्जुन मेवाड़ा, एसीईओ गोविन्द सिंह राणावत, उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी मा. मधुसुदन व्यास, प्रा. युगलबिहारी दाधीच सहित गणमान्य उपस्थित थे। संजोयन दिनेश श्रीमाली, सतीश आचार्य तथा उषा द्विवेदी ने किया।

स्वंतत्रता सेनानियों के बलिदान को याद रखे

मंत्री किरण माहेश्वरी ने स्वाधीनता दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सभी को जात-पात, ऊंच-नीच एवं अमीर-गरीब का भेदभाव को भुलाकर भारत वर्ष के गौरव को बढ़ाना होगा। स्वतंत्रता सैनानियों के आजादी में दिए बलिदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अनेकों कुर्बानियां एवं आहुतियों के इस बलिदान को कभी न भुलें, उनके त्याग को व्यर्थ न जाने दे। देश की एकता और अखण्डता बनाए रखने में सभी को आगे आने का आव्हान किया।

सभी भेदभाव भुंलाकर देश की प्रगती के भागीदार बने

राष्ट्र पर्व पर स्वतन्त्रता सैनानियों का सम्मान करते हुए कहा कि नव पीढ़ी को स्वाधीनता सैनानियों एवं शहिदों से प्रेरणा लेकर देश के सर्वांगिण विकास में भागीदार बनना होगा। प्रधानमंत्री ने देश का गौरव उंचा किया है। हमें सभी को चाहिए कि सभी भेदभाव मिटाकर देश को प्रगति में भगीदार बने।

परेड में ये हुए सम्मिलित

परेड में गु्रप ए में राजस्थान पुलिस बल प्लाटुन 1, राजस्थान पुलिस बल प्लाटुन 2, होमगार्ड, होमगार्ड महिला प्लाटुन, एनसीसी नेवल राउमावि राजनगर, एनसीसी एसआरके कॉलेज, एनसीसी छात्रा आर्मी जवाहर नवोदय विद्यालय, एनसीसी नेवल छात्र एवं एनसीसी आर्मी, राबाउमावि कांकरोली के प्लाटुन ने भाग लिया। गुु्रप बी में एनसीसी आर्मी छात्र एलपीएस कांकरोली, विद्यार्थी पुलिस कैडेट एनएसएस राबाउमावि कांकरोली-राजनगर, एलपीएस, राजस्थान पुलिस, जवाहर नवोदय विद्यालय तथा विद्या निकेतन कांकरोली के बैण्ड प्लाटुन ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व कम्पनी कमाण्डर जोगेन्द्र राठौड़ ने किया।

पीटी प्रर्दशन में दिखी रूची

समारोह में स्कूली बालक-बालिकाओं में भी खासा उत्साह देखा गया। राउप्रावि कांकरोली प्रथम एवं द्वितीय, बालकृष्ण राउमावि, सेन्टपाल स्कूल ग्रेफिक सेन्ट्रल एकेडमी, सोफिया उमावि भावा, विद्या निकेतन मावि गुडली, कैलाश विद्या विहार, ज्ञान ज्योति मावि, श्रीन्यू बालकेश बाल मंदिर, सीडलिंग मावि, अक्षय गुरूकुल, विद्या विहार उप्रावि, इम्मानुअल मिशन स्कूल, जागृति विशिष्ठ मावि, यूनिक एकेडमी, द अंकुर स्कूल, संस्कार बाल मंदिर, संगीता बाल निकेतन, ओरेंज काउंटी, द्वारकेश बालमंदिर, सरस्वती बाल मंदिर, बनेस्सर मावि, हरिता इन्टरनेशनल स्कूल एवं आचार्य निरन्जननाथ विद्याल के दो हजार दो सौ छात्र-छात्राओं ने सामुहिक व्यायाम एवं पीटी प्रदर्शन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियॉ में गांधी सेवा सदन ने भाव गीत मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती, गायत्री विद्या मंदिर ने मूर्धन्यो जागो, सोफिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल ने हो म्हारे देश पधारो सा, हरिता इन्टरनेशनल स्कूल ने कहते है हमको प्यार से इंडिया वाले तथा राबाउमा कांकरोली की छात्राओं ने ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी की आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी।

जिलेभर में कई स्थानों पर फहराए तिरंगे

स्वाधीनता दिवस पर सोमवार सुबह 8:30 बजे जिला कलक्टे्रट कार्यालय पर जिला कलक्टर अर्चनासिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तथा नगर परिषद में जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी, सभापति सुरेशचन्द्र पालीवाल ने, पंचायत समिति में प्रधान रीना कुमावत, उप्रधान भरत पालीवाल, विकास अधिकारी प्रदीप कुमार इनाणिया ने, तहसील, उपखण्ड कार्यालय, स्वास्थ्य भावन, आरके चिकित्सालय, स्काउट कार्यालय, नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय, कृषि उपज मण्डी समिति, भाजपा जिला कार्यालय पर मंत्री किरण माहेश्वरी, भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, आम आदमी पाटी कार्यालय पर दिनेश सनाढ्य, अमीत वर्मा, अनीता चौधरी ने तिरंगा फहराया। वहीं आलोक स्कूल में प्राचार्य सुनील त्रिपाठी व प्रशासक मनोज कुमावत ने ध्वजारोहण करके 70वां स्तवंत्राता दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ हर्षोल्लास से मनाया। प्राचार्य सुनील त्रिपाठी ने आजादी के नाम अपने संबोधन में बताया कि आजादी का अर्थ है जिम्मेदारी मिलना। आजाद देश में रहकर हम किसी भी क्षेत्रा में कोई भी कार्य करें, पूर्ण जिम्मेदारी के साथ उस कार्य को सफल बनाए। आज के दिन हम आजादी का उत्सव मनाने के साथ साथ उन शहीदों को भी याद करें जिनके अनाम उत्सर्ग के बाद हम आजाद भारत में आजादी की खुली सांस ले रहे है।

सद्भाव टोलवे कंपनी ने मनाया स्वन्त्रता दिवस

रूपखेड़ा स्तिथ सद्भाव टोल प्लाजा पर इंका इंफ्रा के प्रोजेक्ट मेनेजर सुभास जाट, टोल मेनेजर राजकुमार गुप्ता ने ध्वजारोहन कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर अतिथियों ने सडक़ सुरक्षा व सावधानियों के बारे में बताया। इस अवसर पर मेंटन्स इंजीनियर प्रेमपाल चौधरी, राकेश कुमार, घनश्याम सिंह, राजेश मोरिया, आनंदसिंह चौहान, डालचंद पालीवाल आदि मौजूद थे।

ये सब उस तिरंगे की मेहरबानी है : जतन संस्थान

जतन संस्थान के स्थानीय कार्यालय पर देश का 70वां स्वतंत्रता दिवस जोश और उल्लास से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्पा कर्नावट व भंवरलाल वागरेचा द्वारा ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान के साथ किया। जिसमें संस्था के सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। संस्थान सदस्य अंजू कुंवर ने संस्थान की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। मरुधर सिंह देवडा व डॉ. निशा सुराना संस्था द्वारा चलाये जा रहे चाइल्ड लाइन कार्यक्रम तथा आंगनवाड़ी आधारित ख़ुशी परियोजना पर प्रकाश डाला।
फोटो राज पीएच 1 राजसमंद। बालकृष्ण स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रतिभाओं का सम्मान करती जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी, कलक्टर अर्चनासिंह व एसपी डॉ. विष्णुकांत शर्मा। फोटो - सुरेश भाट
फोटो राज पीएच 2 व 3 राजसमंद। परेड का निरीक्षण कर सलामी लेता जलदाय मंत्री।
फोटो राज पीएच 4 राजसमंद। समारोह में स्वतत्रंता सेनानियों का सम्मान करते अतिथि।
फोटो राज पीएच 5 राजसमंद। भीलवाड़ा राजसमंद टोल प्लाजा पर ध्वजारोहण करते टॉले मेनेजर।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News