राजसमन्द
अखंड भारत दिवस को लेकरविहिप की बैठक
Devnarayan Paliwalराजसमंद। किशोरनगरमंडा स्थित हनुमान मंदिर में विहिप बजरंग दल की बैठक मंडल अध्यक्ष जीवनसिंह चारण की अध्यक्षता में हुई। मंडल संयोजक भरत वैष्णव ने बताया कि अखंड भारत दिवस पर होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए मंडल के सर्व समाज के प्रभूत नागरिकों को कार्यक्रम में बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र दिए जा रहे। ताकि हर व्यक्ति को भारत और उसकी अखंडता की जानकारी हो सके। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष राजेश पालीवाल, मंत्री अभिषेक खिंची, विजय पालीवाल, अरविंद चारण अभिमन्यु शेखावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।