राजसमन्द
अखंड भारत दिवस राजसमंद जिले में 7 से 20 अगस्त तक मनाया जाएगा
Devnarayan Paliwalराजसमंद। विष्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गावाहिनी द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजसमंद जिले में अखण्ड भारत दिवस पखवाडा के रुप में आगामी 7 अगस्त से 20 अगस्त तक मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
विराट प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा
जिले में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला केन्द्र पर विराट प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिला मंत्री श्री भगवतीलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि आज से 51 वर्ष पुर्व जन्माष्टमी 1964 को विष्व हिन्दू परिषद् की स्थापना मुम्बई सांदिपनी आश्रम मे देश के सभी सम्प्रदाय के प्रमुख संतो विचारको ने मिलकर स्थापना की स्थापना के साथ ही परिषद् के लक्ष्य व कार्य निर्धारित किये गये। समाज में गौ हत्या धर्मान्तरण, अलगाववाद, संतो व देवी-देवताओ का अपमान रोकते हुए हिन्दू समाज में व्याप्त छुआछुत, जातिवाद, को समाप्त कर समरस हिन्दू समाज का निर्माण करना लक्ष्य आसान नही था। किन्तु परिस्थितिया बडी विकट थी परम पूज्य संतो के आर्षीवाद से विष्व हिन्दू परिषद् गत 51 वर्षों में षडयंत्रो की न केवल गति रोक पाई है अपितू देश विरोधी षडयंत्रो को पूर्ण रुप से समाप्त करने की ओर अग्रसर है।
विहिप केन्द्रीय मंत्री श्री महावीर जी भाई संबोधित करेगे
जिला मंत्री श्री भगवतीलाल पालीवाल ने आगे पालीवाल वाणी को बताया कि हमारी भारतमाता का अखण्ड स्वरुप संजोकर जनमानस मंे इसे स्थापित करने के उदेश्य से आने वाली पीढियो को भारत विभाजन का सच विस्मृत न हो इस हेतू एक विराट प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन आगामी 11 अगस्त 2016 को राजसमंद स्थित 100 फिट रोड पर स्थित भिक्षु नीलियम परिसर में आयोजित किया जायेगा जिसमे भारत माता पूजन व भव्य प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन होगा। जिसको विहिप की केन्द्रीय मंत्री अखिल भारतीय सामाजिक समरसता प्रमुख व राजस्थान क्षैत्र के पालक श्री महावीर जी भाई संबोधित करेगे जिसकी तैयारी के लिये परिषद् के कार्यकर्ताओ ने टोलिया बनाकर विभिन्न समाज संगठनो के प्रमुख प्रबुद्ध लोगो से संपर्क कर निमंत्रण दिया जा रहा है। सभी जगह संगठन को अच्छा खसा प्रतिसाद भी मिल रहा है।
.11 अगस्त 2016 को भव्य प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन राजनगर भिक्षु नीलियम मे होगा।
.विहिप के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियो का आगमन।
.आने वाली पीढियों को भारत विभाजन का सच स्मरण करना।
पालीवाल वाणी ब्यूरो से देवनारायण पालीवाल