राजसमन्द
इको क्लब ने शुरू किया परिंडे बांधो अभियान
Suresh Bhatराजसमंद। शहर के समीप राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मुंडोल में इको क्लब के सदस्यों ने परिंडे बांधों अभियान की शुरुआत की। क्लब प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया कि नेशनल ग्रीन कोर नई दिल्ली द्वारा संचालित इको क्लब राउमावि मुंडोल के स्काउट क्लब के सदस्यों ने घर-घर जाकर चुग्गा पात्र लगाएंगे। इस थीम पर परिंडे बांधों अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर संस्था प्रधान रमेशचंद्र पालीवाल ने कहा कि स्काउट पशु पक्षियों का मित्र पर्यावरण प्रेमी है।