राजसमन्द

24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति अष्टम वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन

देवनारायण पालीवाल-कमलेश पालीवाल... ✍
24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति अष्टम वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन
24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति अष्टम वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन

खमनोर ने समेशिंग में केलवा में शूटिंग में मारी बाजी कर विजय ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

राजसमंद। 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित अष्टम वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हर तरफ युवा ही युवा, कोई स्मैश मारने की कोशिश में तो कोई स्मैश को रोकने की, तो कोई बेहतर खेल के लिए अपने शरीर को गर्म करता हुआ। यह नजारा था मेवाड़ स्तरीय 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित अष्टम वॉलीबॉल प्रतियोगिता का। प्रतियोगिता आयोजन समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि भगवानदा ग्राम में 7 अक्टू.18 सुबह 9 बजे प्रतियोगिता में शूटिंग व समेशिंग वर्ग में कुल 80 टीमो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। फाइनल्स ओर सेमीफाइनल प्रतियोगिता देर रात्रि में प्रारंभ हुई जिसका नतीजा 8 अक्टूम्बर को प्रातः 5 बजे अपने परिणाम के रूप में आया। प्रतियोगिता संयोजक श्री शंकर जोशी ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि शूटिंग वर्ग के फाइनल मुकाबले में सेंकडो की तादात में युवा लामबंद होकर खमनोर ओर ओडन के बीच चल रहे महामुकाबला को एक नजर से देखते रहे। प्रत्येक पॉइंट पर खेल मैदान के चारों तरफ बैठे समर्थक प्रभु श्री चारभुजानाथ जी, ओर श्रीजी बाबा, भेरूनाथ जी, माताजी के जयकारों से पूरे गगन को गुंजयमान करवाते रहे और इस बीच खमनोर ने बाजी मार कर मेवाड़ स्तरीय समाज की विजय ट्रॉफी पर अपने खेल के शौर्य से कब्जा कर लिया। समेशिंग वर्ग का फाइनल मुकाबला देर रात्रि 3ः30 बजे मोरवड़ ओर केलवा के बीच जंगी मुकाबला प्रारंभ हुआ। जिसका परिणाम सोमवार प्रभात्कालीन 5 बजे आया। जिसमे केलवा को शूटिंग वर्ग विजय प्राप्त हुई। पालीवाल समाज सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में युवाओं का जोश-उत्साह और खेल के प्रति समर्पण भाव देखने योग्य था, चारों तरफ खेल का उत्साह युवा वर्ग में चरम पर छा गया। पालीवाल समाज के मौजूद गणमान्य नागरिकों ने विजेता ओर उपविजेता टीमो को ट्रॉफी प्रदान कर जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए बताया कि अगली बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन रिछेड गांव में होगा। इस मौके पर सर्वश्री जीतेंद्र पालीवाल खमनोर, ग्राम सेवक संघ जिला अध्यक्ष राजेश जोशी, राजेश पालीवाल मंडा, भरत पालीवाल, मढ़ महादेव युवा मंडल मुम्बई अध्यक्ष देवीलाल पालीवाल, नीतीश पालीवाल, नीलेश पालीवाल धर्मेटा, रमेश जोशी, सत्यनारायण पालीवाल केलवा, अरविंद जी, मनोज जी, नरोत्तम जी, हरीश जी, जगदीश पालीवाल, गौरव जी, देवेश पालीवाल, तरुण जी, रामलाल जी, धर्मनारायण जी, किशनलाल जी, मदनलाल जी, भेरूलाल जी, गिरिराज पालीवाल, मोहित जी, पुरनेश जी, गौरव जी, करण जी, जसराज जी, रजनीश जी, साहिल पालीवाल सहित सेंकड़ो युवा साथ मौजूद थे। अंत में 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सफल आयोजन में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोगकर्ता, भामाशाह, खेलप्रेमीयों सहित आयोजन में अपना तन-मन-धन अर्पण कर समाज को गौरान्वित करने वाले सभी सहयोगीयों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता मीडिया प्रमुख श्री नीलेश पालीवाल ने आयोजन के संबंध में पालीवाल वाणी समाचार पत्र को विशेष कवरेज भेंजने पर पालीवाल वाणी समुह की ओर से हार्दिक बधाई।

paliwalwani.com
पालीवाल वाणी ब्यूरो-देवनारायण पालीवाल-कमलेश पालीवाल... ✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News